Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाCity SP Inspires Security Measures for Dussehra Celebrations in Sherghati

सिटी एसपी ने शेरघाटी के पूजा पंडालों का लिया जायजा

सिटी एसपी ने शेरघाटी के पूजा पंडालों का लिया जायजा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश शेरघाटी। निज संवाददाता गया की सिटी एसपी प्रेरणा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 8 Oct 2024 08:02 PM
share Share

गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने मंगलवार की शाम अचानक शेरघाटी पहुंचकर विभिन्न पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन मार्गों का मुआयना किया। उन्होंने शहर के बीचोंबीच स्थित रंगलाल हाई स्कूल के मैदान का भी जायजा लिया, जहां दशहरा के मौके पर रावण वध कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जन सुरक्षा के लिए अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। करीब दो घंटे तक शेरघाटी में ठहरी सिटी एसपी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पूजा की भीड़ भाड़ में किसी भी श्रद्धालु या आमजन को सुरक्षा की दृष्टि से कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने पुलिस की तमाम तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए महिला सुरक्षा के प्रति चैतन्य रहने को कहा है। पूजा पंडालों में की गई तमाम तैयारियों यथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना और रौशनी की व्यवस्था आदि की भी उन्होंने आयोजकों से जानकारी ली। साथ में शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी थे। बता दें कि शेरघाटी में शहर से लेकर देहात तक 24 स्थानों पर पूजा पंडालों का निर्माण कर शक्ति की देवी माता दुर्गा की अराधना के लिए मूर्तियां स्थापित की गई हैं। शहर में ही लीपगंज चट्टी, दुर्गा स्थान, दरबार हाउस, दुल्हिन मंदिर, राम मंदिर, कुंज गली, हटिया मुहल्ला और प्रखंड कार्यालय के निकट पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जहां लगातार नवरात्र पाठ हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें