Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCentral Bank of India urged to extend hours for students at Magadh University
एमयू के समयानुसार चले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
मगध विश्वविद्यालय में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया छात्रों के लिए एकमात्र बैंक है। बैंक चार बजे के बाद बंद हो जाता है, जबकि विश्वविद्यालय शाम पांच बजे तक खुला रहता है। छात्र नेता आकाश राय ने बैंक के समय को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 17 Oct 2024 07:32 PM
मगध विश्वविद्यालय में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एकमात्र बैंक है। जिसमें छात्र मार्क्स, डिग्री, नामांकन, पंजीयन आदि के लिए बैंक ड्राफ्ट और चालान जमा करते है, लेकिन चार बजे के बाद बैंक में छात्रों का कोई काम नहीं होता है। जबकि विश्वविद्यालय में शाम पांच बजे तक खुली रहती है। ऐसे में दूर दराज से आने वाले छात्रों का काम बैंक में चलान जमा नहीं होने कारण नहीं हो पाता है। विश्वविद्यालय के समय के अनुसार सेंट्रल बैंक छात्रों को सुविधा मुहैया कराए। मगध विश्वविद्यालय के छात्र नेता आकाश राय ने प्रेस बयान जारी कर छात्र हित में समयावधि बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।