इमामगंज और बेलागंज से छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा
इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इमामगंज से दो और बेलागंज से चार प्रत्याशी चुनाव में उतरे। जन सुराज और राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की...
इमामगंज और बेलागंज से छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा इमामगंज से नौ और बेलागंज से कटे हैं कुल 20 एनआर
24 अक्टूबर को एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार करेंगे नामांकन
- उपचुनाव
गया। प्रधान संवाददाता
बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को कुछ छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इमामगंज से दो और बेलागंज से चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। इससे पहले मंगलवार को बेलागंज से एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा था। बुधवार को इमामगंज विधानसभा के लिए स्वाधीनता पार्टी से नीलम कुमारी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से प्रभात निरंजन ने नामांकन किया। वहीं बेलागंज से किसान संघर्ष समिति के मन्जय कुमार, समाजवादी लोक परिषद के मुन्ना कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जितेन्द्र यादव और राष्ट्रीय जनतांत्रित मोर्चा के अभिषेक कुमार ने पर्चा भरा। इससे पहले मंगलवार को बेलागंज से मात्र एक उम्मीदवार द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने पर्चा भरा था। गया के इमामगंज विधानसभा से अबतक नौ और बेलागंज से कुल 20 एनआर कटे हैं।
नीलम कुमारी, इमामगंज, स्वाधीनता पार्टी
इमामगंज का विकास हो यही लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरीं हूं। यहां विकास का काम, लोगों की सेवा मेरा मुख्य काम रहेगा। इमामगंज में शिक्षा और स्वास्थ्य की मुख्य समस्या है।
प्रभात निरंजन, इमामगंज विधानसभा से
शैक्षणिक और सामाजिक विकास होना चाहिए। हमारे क्षेत्र की जनता अच्छी तरह समझ कर अच्छे प्रत्याशी को विधानसभा में पहुंचाए। यही चाहता हूं। जिससे विधानसभा क्षेत्र में कोई समस्या ना रहे।
जितेन्द्र यादव, बेलागंज, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
बेलागंज में लड़ाई बाहरी बनाम भीतरी रही है। बेलागंज में दूसरे स्थान के लोगों को कब्जा है। कभी गया तो कभी जहानाबाद के लोग शासन करते हैं। इससे बहुत भ्रष्टाचार है। हम इसे दूर करेंगे।
अभिषेक कुमार मंटू्, बेलागंज, राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा
लोग विकास देखना चाहते हैं। विकास के नाम पर बाहुबली बनिए। अधिकतर गांव में सड़क की समस्या है। नदी, नल की समस्या है। एक बार मुझे मौका दें।
जन सुराज के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
जन सुराज से इमामगंज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान और बेलागंज से मोहम्मद अमजद गुरुवार को नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद गया खेल परिसर में सभा का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जनसभा को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि पहले बेलागंज से जन सुराज ने प्रो. खिलाफत हुसैन का अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन, बुधवार को पार्टी ने मो. अमजद को चुनाव मैदान में उतार दिया है।
राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने बेलागंज से उतम कुमार को बनाया उम्मीदवार
गया। प्रधान संवाददाता
राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने बेलागंज से इंजीनियर उत्तम कुमार को मैदान में उतारा है। बुधवार को प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उतम कुमार को चुनावी मैदान मे उतारने की घोषणा की। उन्होंने कहा की बेलागंज की जनता अब वंशवाद की राजनीति से तंग आ चुकी है और इसबार बदलाव का फैसला कर चुकी है। आशुतोष कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी बेलागंज क्षेत्र का विकास शून्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।