Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाBusinesses Demolished in Sherghati Local Traders Affected by Council s Anti-Encroachment Drive

नई बाजार में मुख्य मार्ग के किनारे से हटाई गई झोपड़ियां

शेरघाटी के नई बाजार में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत वर्षों से चल रहे कारोबारियों की झोपड़ियां शनिवार को उजाड़ दी गईं। दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग की है, और नगर परिषद ने आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 21 Sep 2024 04:36 PM
share Share

शेरघाटी के नई बाजार में जीटी रोड के अंडरपास के निकट मुख्य मार्ग के किनारे वर्षों से विभिन्न कारोबार कर रहे लोगों की झोपड़ियां शनिवार को उजाड़ दी गईं। इससे पूर्व नगर परिषद की ओर से कारोबारियों को सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की नोटिसें भी दी गई थीं। नई बाजार में करीब बीस वर्षों से होटल कारोबार कर रहे किशोरी कुमार ने बताया कि नगर परिषद के लोगों के कहने पर लोगों ने खुद ही अपनी झोपड़ियों के बांस-बल्ले हटा लिए। नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी अभियान से दर्जन-भर से अधिक कारोबारी प्रभावित हुए हैं। बता दें कि आवागमन में गतिरोध को लेकर नगर परिषद पर अतिक्रमण हटाने का दबाव बना हुआ था।

इससे पूर्व दुकानदारों ने नगर परिषद की मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि पवन किशोर से पुनर्वास को लेकर मुलाकात भी की थी। दुकानदारों ने बताया कि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने अगले कुछ हफ्तों के भीतर हटाए गए तमाम लोगों को पुनर्वासित करने का आश्वासन भी दिया है। इसी स्थान पर मछली-मांस का व्यवसाय करने वाले अजमल, बदरू, अरशद और मुमताज आदि का कहना है कि कारोबार उजड़ जाने से उनके परिवार की आजीविका खत्म हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें