Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBlood Donation Camp Organized at Magadh University 42 Units Collected

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : प्रो. राय

मगध विश्वविद्यालय में बुधवार को मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर में 42 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। एनएसएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 Oct 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार ने कुलपति के साथ शिविर का निरीक्षण भी किया। इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में रक्तदान होने से कुल 42 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। एनएसएस समन्वयक प्रो. ब्रजेश कुमार राय ने स्वयं रक्तदान कर सभी उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उनके अतिरिक्त सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश कुमार रंजन, इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक आचार्य डॉ. रवि, प्राचीन भारतीय और एशियाई अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनूप कुमार, डॉ. जनमेजय सिंह आदि शिक्षकों, बंटी, प्रेमचंद, रूपेश, उमेश आदि विद्यार्थियों और शिक्षकेतर कर्मियों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. परम प्रकाश राय, डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ. अनुज कुमार तरुण, भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार, डॉ. पिंटू कुमार, डॉ. किरण कुमारी आदि शिक्षक और मैक्स, पवन, विशाल आदि एनएसएस कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें