Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाBihar Political Tension Lalu Yadav and Jitan Ram Manjhi s Caste-Based War of Words

पहले पिता ने गालियां दी अब पुत्र दे रहा है : मांझी

-जीतनराम शर्मा कहे जाने पर दुखी हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी -कहा- लालू

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 27 Sep 2024 05:10 PM
share Share

बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू यादव और जीतनराम मांझी के बीच चल रही जुबानी जंग चर्चा में है। दोनों एक-दूसरे की जाति को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इससे मांझी-यादव जाति का माहौल गरमा गया है। जातिगत बयानबाजी को लेकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए हम पार्टी के संस्थापक संरक्षक सह गया के सांसद व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पहले पिता ने गालियां दी अब पुत्र गालियां दे रहे हैं। लालू प्रसाद यादव व उनके पुत्र तेजस्वी यादव द्वारा मांझी की जगह शर्मा कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी अन्तरात्मा से दुखित हो गए और कहा कि पिता-पुत्र गालियां दी है तो अब क्या बचा है। हम गरीब, मुसहर हो सकते हैं, लेकिन क्या मेरा स्वभिमान नहीं है। शुक्रवार को आग स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में लालू यादव ने लोगो से पूछे थे कि यहां से कौन चुनाव लड़ रहा है तो लोगो ने कहा कि जीतनराम मांझी लड़ रहे हैं। इस पर लालू यादव ने कहा था नहीं जीतनराम मांझी नहीं जीतनराम शर्मा है। 10 वर्षों तक इस बात को अपने सीने में दबाकर रखे रहा। मैं भी कब तक मुंह में दही जमाये रखता। इसलिए मैंने भी कहा कि डॉ श्री कृष्ण सिंह के दो सिपहसलार भूमियार व गड़ेरिया थे। उन्होंने भूमिहार की शादी करा दी। जब गड़ेरिया की शादी की बात आयी तो उनकी शादी इनकी मां से करा दी। उन्होंने कहा लालू यादव की मां की शादी गड़ेरिया से हुई थी तो बताए कि वह गड़ेरिया है कि नहीं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस तरह की बाते होना गलत बात है, लेकिन पिता-पुत्र दोनों गालियां दे रहे हैं तो क्या करूं। मेरा भी तो स्वाभिमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें