बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री आए आएंगे बोधगया
बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री आए आएंगे बोधगया 27 सितंबर को पहुंचकर बोधगया के रिसॉर्ट
बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री आए आएंगे बोधगया 27 सितंबर को पहुंचकर बोधगया के रिसॉर्ट में दो अक्टूबर तक रुकेंगे
पिछले साल भी बोधगया पहुंचे थे धीरेन्द्र शास्त्री
संपर्क में रहने वाले भक्तों से करेंगे मुलाकात
गया। प्रधान संवाददाता
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री 27 सितंबर को बोधगया पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम समन्वयक नितेन्द्र चौबे ने जानकारी दी है कि वे शुक्रवार को दोपहर बाद सड़क मार्ग से बोधगया आएंगे। 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक बोधगया के होटल संबोधि रिट्रीट में उनका रुकना होगा। दो अक्टूबर को धीरेन्द्र शास्त्री गया से रवाना होंगे। बताया गया है कि उनके साथ आने वाले भक्तगण पिंडदान भी करेंगे। एक सप्ताह के गयाजी प्रवास में धीरेन्द्र शास्त्री निवास स्थान पर ही भागवत कथा कहेंगे। चर्चा थी कि इस बार धीरेन्द्र शास्त्री विष्णुपद मंदिर में पूजन के लिए आएंगे। लेकिन, अभी इसकी कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई है। बोधगया में धीरेन्द्र शास्त्री की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता व्यवस्था की गई है।
गौरकाबिल है कि पिछले साल पितृपक्ष के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री गया पहुंचे थे। गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने किया था। बोधगया के संबोधि रिसार्ट में उन्होंने भागवत कथा कही थी।
बयान:
धीरेन्द्र शास्त्री जी बोधगया पहुंच रहे हैं। उनका बोधगया में ही रुकने का कार्यक्रम है। पिछली बार की तरह ही वे बोधगया से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
डॉ. त्यागराजन, डीएम, गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।