Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाBageshwar Dham s Dheerendra Shastri Arrives in Bodh Gaya for Three-Day Discourse

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे बोधगया, हुआ स्वागत

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री 27 सितंबर को बोधगया पहुंचे। उनका भव्य स्वागत किया गया और 200 श्रद्धालु उनके साथ आए हैं, जिनके पूर्वजों का पिंडदान कराया जाएगा। 28 से 30 सितंबर तक बोधगया के संबोधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 27 Sep 2024 10:21 PM
share Share

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे बोधगया, हुआ स्वागत बोधगया के संबोधि रिसोर्ट में होगा तीन दिवसीय प्रवचन

200 श्रद्धालु आए है उनका पूर्वजों का पिंडदान कराएंगे

गया। प्रधान संवाददाता

गेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री 27 सितंबर की रात बोधगया पहुंच गए। सड़क मार्ग से 10.15 बजे पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री का बोधगया में ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। बोधगया में उनके स्वागत के लिए पहले से ही करीब 200 की संख्या में उनक श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। बताया गया कि इन्हीं श्रद्धालुओं के पूर्वजों का पिंडदान भी कराया जाएगा। बोधगया के संबोधि रिसोर्ट में तीन दिन 28, 29 और 30 सितंबर को धीरेन्द्र शास्त्री प्रवचन करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालु उनका इंतजार करते रहे। शाम में जानकारी दी गई कि वे रात तक यहां पहुंचेगे। श्रद्धालु रात तक उनके इंताजर में बैठे रहे। बताया गया कि धीरेन्द्र शास्त्री रात में आराम करेंगे। शनिवार की सुबह से उनका कार्यक्रम शुरू होगा। गौरकाबिल है कि पिछले साल पितृपक्ष के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री गया पहुंचे थे। गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने किया था। बोधगया के संबोधि रिसार्ट में उन्होंने भागवत कथा कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें