नव भारत जागृति केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
नवभारत जागृति केन्द्र और एसबीआई फाउंडेशन ने बोधगया के बगदाहा गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। 457 ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत अभियान में भाग लिया। मोबाइल मेडिकल यूनिट ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के...
नवभारत जागृति केन्द्र व एसबीआई फाउंडेशन ने संयुक्त तत्वाधान में बोधगया के बगदाहा गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत 457 ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों की सहायता से आसपास के मुहल्ले में साफ- सफाई की गई। इसके साथ सड़क किनारे व गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया की अपने शरीर के साथ-साथ अपने घरों के आसपास के क्षेत्र को हमेशा साफ स्वच्छ रखे। ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। बीमारियों का प्रकोप गंदगी से फैलाता है। गंदगी और नाली की मक्खियों घर में प्रवेश कर हमारे भोजन तक आ जाते हैं, हम उसी भोजन को करते हैं और कई तरह की बीमारियां जैसे मलेरिया, डायारिया, दश्त, टाइफायड जैसे बीमारी उत्पन्न होते हैं। इस दौरन डॉ एसएफ अमीन ने ग्रामीणों को बताया की हमेशा स्वच्छ रहें तथा दूसरों को भी स्वच्छ रहने की हिदायत करें और तथा।आसपास के मुहल्ला के साफ-सफाई सामूहिक रूप से मिलकर करे। कार्यक्रम के दूसरे दिन चार सौ किशोरियों को सिनेटरी पैड तथा डिटॉल साबुन दिया गया। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट रंजन कुमार, लैव टेक्निशियन दिलिप कुमार शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।