विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर एवीबीपी ने फूंका पुतला
मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों का पुतला फूंका। छात्र नेताओं ने कहा कि परीक्षा परिणाम और अंक प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिल रहे हैं, जिससे...
मगध विश्वविद्यालय में व्यापक शैक्षणिक समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय अधिकारियों का पुतला फूंका पुतला दहन के पूर्व परिषद के छात्रों ने प्रशासकीय भवन के सभी विभाग में जाकर जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अनियमितता का आरोप लगते हुए आक्रोश व्यक्त किया। कुलपति ने आक्रोशित छात्रों के साथ वार्ता कर जल्द से जल्द सभी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। छात्र नेता मंतोष सुमन ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अनियमित चरम पर है और यहां के पदाधिकारी मस्त हैं। किसी भी परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद भी अंक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। स्नातकोत्तर के परीक्षा संपन्न होने के बावजूद अंक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया एवं छात्रों का परीक्षा परिणाम लंबित करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। स्नातक के तीनों सत्रों के परीक्षा संपन्न हो चुकी है। लेकिन अंक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है। जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। छात्र नेता पवन मिश्रा ने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम नहीं जारी किया जा रहा।विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं। जिससे विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।