एबीवीपी ने कुलपति से मिल रखी मांगें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और 15 मांगें रखी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन होगा। स्नातक सत्र 2022-25 के पहले वर्ष...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। वीसी के समक्ष अपनी 15 सूत्री मांगों को रखा। कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन होगा। मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दक्षिण बिहार दक्षिण अभिषेक आर्य ने बताया कि बीते दिन स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष का परिणाम देर से आने के बाद भी उसमें गलती है। मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रमुख सुमित मौर्य, जिला एसएफडी प्रमुख सौरभ स्वराज, जिला प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक आर्य,खेलकूद प्रमुख पिंटू कुमार, सुमित मौर्य, सौरभ स्वराज, सुभम कुमार, निखिल राज व अमरनाथ कुमार सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।