Akhilesh Kumar Upadhyay Achieves Third Place at IIT Kharagpur Conference on Intellectual Property अखिलेश ने आईआईटी खड़गपुर में सम्मेलन में प्राप्त किया तीसरा स्थान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAkhilesh Kumar Upadhyay Achieves Third Place at IIT Kharagpur Conference on Intellectual Property

अखिलेश ने आईआईटी खड़गपुर में सम्मेलन में प्राप्त किया तीसरा स्थान

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी अखिलेश कुमार उपाध्याय ने आईआईटी खड़गपुर में आयोजित मास्टर्स कॉन्फ्रेंस ऑन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 'लीगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 2 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश ने आईआईटी खड़गपुर में सम्मेलन में प्राप्त किया तीसरा स्थान

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के शोधार्थी छात्र अखिलेश कुमार उपाध्याय ने आईआईटी खड़गपुर में आयोजित मास्टर्स कॉन्फ्रेंस ऑन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (एमसीआईपी 5.0) सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुति में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देशभर से अनेक कानूनविदों एवं बौद्धिक संपदा अधिकार विशेषज्ञों, शोधार्थियों और शिक्षा-विशारदों ने भाग लिया। एसएलजी के प्रो. प्रदीप कुमार दास के शोध निर्देशन में शोधार्थी अखिलेश ने आईआईटी खड़गपुर के राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रो. प्रदीप कुमार दास के प्रयवेक्षण में शोध कर रहे छात्र अखिलेश ने प्रतिष्ठित सम्मेलन में 'लीगल प्रोटेक्शन ऑफ इंडिजेनस म्यूजिक: चैलेंजेज एंड अपार्टूनिटीज़ इन इंडिया' विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। अखिलेश के शोध-पत्र को इसकी गहन विश्लेषणात्मक दृष्टि और सैद्धांतिक समस्या के व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता के लिए सराहा गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने अखिलेश को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।