Hindi Newsबिहार न्यूज़गया68 Children in Gaya Benefit from Mission Vatsalya Scheme

गया के 68 बच्चों को मिला मिशन वात्सल्य योजना का लाभ

गया के 68 बच्चों को मिला मिशन वात्सल्य योजना का लाभ गया। प्रधान संवाददाता गया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 27 Aug 2024 02:26 PM
share Share

गया के 68 बच्चों को मिला मिशन वात्सल्य योजना का लाभ गया। प्रधान संवाददाता

गया के 68 बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना का लाभ प्रदान किया गया। मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने इसकी स्वीकृति प्रदान की। बताया गया कि बाल संरक्षण इकाई गया के प्रयासों से अबतक कुल 177 बच्चों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। इस योजना के तहत लाभार्थी को उसकी देखरेख और पालन पोषण के लिए तीन साल या 18 साल पूरे होने तक चार हजार रुपये मासिक दिए जाते हैं। डीएम ने बताया कि भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना के तहत प्रायोजन व पालन पोषण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों को उनके सामाजिक परिवेश में रहने और पढ़ने का अवसर प्रदान करना है ताकि उनका विस्थापन रोका जा सके। मालूम हो कि प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना के तहत कमजोर परिवारों की सहायता प्रदान की जाती है ताकि बच्चे अपने जैविक परिवार के साथ रह सकें और शिक्षा जारी रख सकें।

अनाथ बच्चों को मिले माता-पिता

गया। प्रधान संवाददाता

बाल संरक्षण इकाई में रह रहे दो अनाथ बच्चों को उनका नया घर मिला है। झारखंड और उत्तर प्रदेश के दो दंपतियों को उन्हें सौंपा गया। उमेन्द्र कुमार लाल उनकी पत्नी निरशा देवी और रमेश शुक्ला व उनकी पत्नी कैलाशा शुक्ला काफी समय से बच्चों का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को दत्तकग्रहण अधिनियम 2022 के प्रावधानों के तहत उन्हें सौंपा गया। इस मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने दोनों बालकों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दंपती ने डीएम का अभिवादन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें