खेलकूद के राष्ट्रीय मुकाबले के लिए चयनित हुई शेरघाटी की लड़कियां
डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली शेरघाटी डीएवी स्कूल की 11 छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए चुना गया है। बैडमिंटन, कबड्डी और खो खो में छात्राओं ने उत्कृष्टता दिखाई।...
डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली शेरघाटी डीएवी स्कूल की 11 छात्राओं को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए चुना गया है। जोनल स्पोर्टस मीट गया के कैंट एरिया डीएवी के प्ले ग्राउंड में 29-30 सितम्बर को हुई थी। विद्यालय के प्राचार्य एमके दुबे ने बताया कि बैडमिंटन में प्रगति कुमारी और अंजनी प्रिया को राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए चुना गया है। इसी तरह कबड्डी में विद्या लक्षमी, आस्था किरण, सृष्टि कुमारी और सिमरन कुमारी नेशनल मुकाबले के लिए चुनी गईं। खो खो में साक्षी कुमारी, प्रिया कुमारी, चिंतामणि कुमारी, जिया कुमारी और सुमन कुमारी भी राष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगी। पढ़ाई के साथ खेलने में भी बेहतर करने वाली ऐसी छात्राओं को विद्यालय में भी एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी वरीय शिक्षक भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।