बिहार में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, नेपाल से मोतिहारी पहुंची थी 834 किलो की बड़ी खेप
बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। कुछ दिन पहले तेल टैंकर से 5 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त हुई थी। और अब मोतिहारी में नेपाली टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है।
बिहार के मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। जो नेपाल से मोतिहारी लाई गई थी, तेल टैंकर में छिपाकर 800 किलो से ज्यादा गांजा लाया गया था। जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है। इस गांजे की ये खेप नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाई गई थी। पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही नेपाल के रहने वाले हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुसिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से मोतिहारी आ रहे 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। दो नेपाली तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों नेपाल के धाती जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने नेपाली टैंकर भी जब्त कर लिया है। जिसमें गांजा को छिपाकर लाया गया था। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। जो पूरे मामले को देख रही है।
दरअसल पुलिस को गांजे की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास एनएच 27 पर एक तेल टैंकर को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा बरामद हुआ। गांजे के बड़े-बड़े पैकेट्स को गिफ्ट पैक्स में छिपाया गया था। गिरफ्तार किए गए चालक और उपचालक की पहचान मंजीत तमांग और निमा सिंह के तौर पर हुई है।