Hindi Newsबिहार न्यूज़Ganja worth one crore recovered from oil tanker in Bihar a big consignment of 834 kg had reached Motihari from Nepal

बिहार में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, नेपाल से मोतिहारी पहुंची थी 834 किलो की बड़ी खेप

बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। कुछ दिन पहले तेल टैंकर से 5 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त हुई थी। और अब मोतिहारी में नेपाली टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 06:10 PM
share Share

बिहार के मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। जो नेपाल से मोतिहारी लाई गई थी, तेल टैंकर में छिपाकर 800 किलो से ज्यादा गांजा लाया गया था। जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है। इस गांजे की ये खेप नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाई गई थी। पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही नेपाल के रहने वाले हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुसिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से मोतिहारी आ रहे 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। दो नेपाली तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों नेपाल के धाती जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने नेपाली टैंकर भी जब्त कर लिया है। जिसमें गांजा को छिपाकर लाया गया था। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। जो पूरे मामले को देख रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में तेल टैंकर से शराब की तस्करी, 5 हजार लीटर विदेशी दारू जब्त

दरअसल पुलिस को गांजे की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास एनएच 27 पर एक तेल टैंकर को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा बरामद हुआ। गांजे के बड़े-बड़े पैकेट्स को गिफ्ट पैक्स में छिपाया गया था। गिरफ्तार किए गए चालक और उपचालक की पहचान मंजीत तमांग और निमा सिंह के तौर पर हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें