ढह रहे मकान, एनएच-80 पर चढ़ा गंगा का पानी; बिहार के इस जिले में कई गांव भी जलमग्न
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सबौर प्रखंड क्षेत्र पूरी तरह में पानी पूरी तरह फैल रहा है। सबौर एनएच 80 सडक पर खानकितता से लेकर घोषपुर डायवर्सन इंग्लिश फरका सहित अन्य जगह सड़क पर पानी पार कर बह रहा है।
बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने बड़ी विनाशलीला मचाई है। अब भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही। एक तरफ नए इलाके में पानी घुस रहा है तो दूसरी ओर घर, मकान ढह रहे हैं। रविवार को सबौर में एनएच 80 सड़क पर घोषपुर इंग्लिश फरका के समीप गंगा का पानी एनएच 80 पर बह रहा है।
लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सबौर प्रखंड क्षेत्र पूरी तरह में पानी पूरी तरह फैल रहा है। सबौर एनएच 80 सडक पर खानकितता से लेकर घोषपुर डायवर्सन इंग्लिश फरका सहित अन्य जगह सड़क पर पानी पार कर बह रहा है। और प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र लैलख परघड़ी कुरपत सहित अन्य गांव भी पूरी तरह गंगा के बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है।
वहीं सबौर प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढु वार्ड नंबर एक में गंगा के पानी से घर मकान भी ढह रहे हैं। रविवार की सुबह विधायक फंड से लगभग 14 लाख से अधिक की राशि से बनी चौपाल पूरी तरह धराशाई हो गई। उधर नवगछिया के गोपालपुर रंगरा में भी नए इलाकों में पानी फैल रहा है।