Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़ganga and gandak river water level increased many people feared in khagaria district

गंगा और गंडक का बढ़ा जलस्तर, बिहार में यहां कई पंचायतों में बाढ़ का खतरा; दहशत में लोग

गंगा के बढ़ते जलस्तर से बोरना, इमादपुर बिंद टोली, कटघरा, बन्नी आदि इलाको के लोग फिर बाढ़ से बचाव की तैयारी में जुट गए है। बोरना के मुखिया प्रतिनिधि मो. नासीर इकबाल ने बताया कि दो दिनों से जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ प्रभावित परिवारों को भय सता रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, खगड़ियाWed, 18 Sep 2024 11:19 AM
share Share

बिहार में कही गंगा तो कही गंडक नदी ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। गंगा एवं गंडक नदी फिर उफनाने लगी है। इसकी वजह से खगड़िया जिले के गोगरी में निचले इलाके में बसे गांवों में पानी फैलने लगा है। पिछले 10 दिनों से गंगा व गंडक नदी का जलस्तर काफी घट गया था, लेकिन मंगलवार को जलस्तर में वृद्धि होने से रामपुर व बोरना के निचले इलाके में बसे परिवारों के घर के आसपास पानी फैलता जा रहा है। रामपुर सरपंच नूर आलम ने बुधवार को बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से फिर से गांवों में पानी फैल रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर लगातार जलस्तर में वृद्धि हुई तो अगले दो-तीन दिनों में रामपुर बोरना सहित कई पंचायत बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। वही नगर परिषद क्षेत्र के शारदानगर में भी बाढ़ का पानी फैलने से निचले इलाके में बसे परिवारों को भय सताने लगा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से शारद नगर में रहने वाले परिवारों को परेशानी होने लगी है। वे लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए है।

गंगा के बढ़ते जलस्तर से बोरना, इमादपुर बिंद टोली, कटघरा, बन्नी आदि इलाको के लोग फिर बाढ़ से बचाव की तैयारी में जुट गए है। बोरना के मुखिया प्रतिनिधि मो. नासीर इकबाल ने बताया कि दो दिनों से जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ प्रभावित परिवारों को भय सता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें