Hindi Newsबिहार न्यूज़Four members of one family drowned in Gopalganj in Gandak river SDRF rescue

गोपालगंज में बड़ा हादसा; श्राद्धकर्म में आए 1 परिवार के 4 गंडक में डूबे, NDRF का रेस्क्यू जारी

घटना बैकुंठपुर थाना के बखरी गांव के पास मुंजा गांव की बताई जा रही है। एनडीआरफ नदी में डूबे युवकों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आज दसकर्म की रस्म थी। परिवार के लोग मुंडन और स्नान के लिए घाट पर जुटे हुए थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 26 Aug 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

बिहार इन दिनों बाढ़ की समस्या झेल रहा है। नदी या अन्य जलाशयों में डूबकर मौत की घटनाएं भी हो रही हैं। इस बीच बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है। गंडक नदी में चार लोग डूब गए हैं। सभी एक की परिवार के बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ को बुलाया गया है जो रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इधर परिजनों को यह आशंका सता रही है कि डूबने से सबकी मौत हो चुकी है। तभी श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए गंडक के घाट पर पहुंचे थे। नहाने के दौरान एक दूसरे को बचाने में डूब गए।

घटना बैकुंठपुर थाना के बखरी गांव के पास मुंजा गांव की बताई जा रही है। एनडीआरफ नदी में डूबे युवकों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आज दसकर्म की रस्म थी। परिवार के लोग मुंडन और स्नान के लिए घाट पर जुटे हुए थे। सिर मुंडवाने के बाद सबों ने स्नान किया। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा तो अन्य लोग आगे बढ़े। किसी को गहराई का अंदाजा नहीं था। एक दूसरे को बचाने की कोशिश करते चारों युवक डूब गए। किनारे खड़े अन्य लोग भी डर गए। घटना के वक्त कोई नाविक या गोताखोर मौके पर मौजूद नहीं था।

लापता लड़कों में मटियारी गांव के नवलेश कुमार का 16 वर्षीय बेटा निखिल कुमार, सतन राय का 16 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार एवं 14 वर्षीय बेटा सुमित कुमार एवं भगवान राय का 14 वर्षीय बेटा संजीव कुमार शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। तत्काल एनडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की जानकारी प्रशासन को दी। उसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इस बीच चार सदस्यों को डूब जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है। परििवार में एक की मौत के बाद चार लोगों के मौत की आशंका से उन्हें गहरा सदमा लगा है। आस पास के कई गांवों में मातम का माहोल बन गया है। 

SDM डॉ. प्रदीप कुमार ने इस दर्दनाक घटना को लेकर कहा जादोपुर मटियारी निवासी शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की मां कुछ दिन पहले निधन हो गया था। उन्हीं के श्राद्धकर्म का आज दसकर्म सिर मुंडाने के लिए परिवार के लोग नदी पर जुटे थे। मुंडन के बाद ये लड़के गंडक नदी में नहाने चले गए। नहाने के क्रम में एक का पैर फिसल गया और एक-दूसरे को बचाने के क्रम में ये चारों लोग डूब गए. एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे हुए लोगों को खोज रही है। प्रशासन अलर्ट है। अग अप्रिय घटना होती है तो इस तरह की घटना में जो बिहार सरकार की ओर से आपदा की राशि है चार लाख रुपये वह दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें