Hindi Newsबिहार न्यूज़Former MP Ali Anwar joined Congress said If I left JDU it was reduced to 43 seats

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अली अनवर, बोले- JDU छोड़ी तो 43 सीटों पर सिमट गई

पसमांदा समाज की राजनीति करने वाले पूर्व सांसद अली अनवर जेडीयू छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 2017 तक वो जेडीयू के साथ थे। पार्टी सदस्यता लेने के बाद उन्होने कहा कि जब वो जदयू के साथ थे तो 2010 में एनडीए 200 के पार चली गयी थी। जब वो जदयू से हटे तो पार्टी विधायकों की संख्या 43 पर सिमट गई।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 21 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अली अनवर, बोले- JDU छोड़ी तो 43 सीटों पर सिमट गई

पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। गौर हो कि अनवर इसके पूर्व दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। मौके पर पसमांदा समाज की राजनीति करने वाले अली अनवर ने कहा कि 2017 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी रह चुके हैं।

नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। दावा किया कि जब वे जदयू के साथ थे तो 2010 में एनडीए विधायकों की संख्या 200 के पार चली गयी थी। जब वह जदयू से हट गये तो पार्टी के विधायकों की संख्या 43 पर सिमट गयी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए।

प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम, मदन मोहन झा, पूनम पासवान, ब्रजेश पांडेय, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, प्रतिमा कुमारी दास, सरवत जहां फातिमा, अजय उपाध्याय, अमिता भूषण, कपिलदेव प्रसाद यादव, ज्ञान रंजन, निधि पांडेय और स्नेहाशीष वर्धन पांडेय मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें