Hindi Newsबिहार न्यूज़Fog hits Special trains reaching Bihar late by 18 hours six flights also delayed by hours

कोहरे की मार! 18 घंटे की देरी से बिहार पहुंच रहीं स्पेशल ट्रेनें, छह फ्लाइट्स भी घंटों लेट

ठंड के साथ अब राज्य में कोहरे का भी असर दिखने लगा है। कोहरे की मार सबसे ज्यादा रेल सेवा और विमान सेवा पर पड़ रहा है। स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री भी परेशान हैं। नियमित ट्रेन भी 9 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं 6 विमान भी देरी से आए-गए।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Nov 2024 02:50 PM
share Share

कोहरा छाते ही रेल सेवाओं पर इसका असर दिखने लगा है। विशेषकर स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। नियमित ट्रेनें भी नौ घंटे तक लेट चल रही हैं। शनिवार को नई दिल्ली मालदा टाउन 18 घंटे की देरी से चली। हावड़ा हरिद्वार नौ घंटे, विभूति एक्सप्रेस एक घंटे, पटना उधना स्पेशल पांच घंटे, उधना पटना स्पेशल आठ घंटे, गरीब रथ सात घंटे, बिलासपुर पटना सुपरफास्ट साप्ताहिक चार घंटे, भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल एक घंटे, पटना न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल एक घंटे, न्यूजलपाईगुड़ी पटना स्पेशल 40 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पर आई और गई।

इधर पटना एयरपोर्ट पर छह विमानों की देरी से आवाजाही हुई। 6ई6243 बेंगलुरू पटना आधे घंटे, 6ई2103 दिल्ली पटना 20 मिनट, एआई2715 दिल्ली पटना 16 मिनट की देरी से आई। पटना से लौटने के क्रम में इन विमानों की लगभग यही लेटलतीफी रही।

हालांकि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पुणे और दानापुर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 01481/01482 का परिचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 24 नवंबर को तथा दानापुर से 26 नवंबर को परिचालित की जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के आठ तथा साधारण श्रेणी के छह कोच होंगे।

01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 24 नवंबर को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 26 नवंबर को 1.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 2.10 बजे बक्सर तथा 3.23 बजे आरा रुकते हुए 4.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 26 नवंबर को दानापुर से 6.30 बजे प्रस्थान कर 7.10 बजे आरा, 8.00 बजे बक्सर एवं 10.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 27 नवंबर को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें