Hindi Newsबिहार न्यूज़Fog affected running of trains two dozen cancelled two dozen trips reduced See full list

कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, दो दर्जन गाड़ियां रद्द, दो दर्जन के फेरे घटे; यहां देखें पूरी लिस्ट

घने कोहरे ने ना सिर्फ ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है बल्कि, उत्तर भारत से आवाजाही करने वाले कम से कम सवा दो लाख यात्रियों की भी गणित बिगड़ गई है। रेलवे ने उत्तर भारत में बढ़ रहें कुहासा को लेकर आगामी दो दिसंबर से जनवरी 2025 तक दो दर्जन ट्रेनों को रद्द किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 02:23 PM
share Share

घने कोहरे ने ना सिर्फ ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है बल्कि, उत्तर भारत से आवाजाही करने वाले कम से कम सवा दो लाख यात्रियों की भी गणित बिगड़ गई है। रेलवे ने उत्तर भारत में बढ़ रहें कुहासा को लेकर आगामी दो दिसंबर से जनवरी 2025 तक दो दर्जन ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें अधिकांश साप्ताहिक ट्रेनों है, जो लंबी दूरी के है। अब दो दिसंबर के बाद उत्तर भारत जाने वाले यात्री दूसरे ट्रेनों में टिकट खोज रहें है। लेकिन, 15 दिसंबर के बाद भी प्रमुख ट्रेनों में सीट खाली नहीं है।

रेलवे का कहना है कि दिसंबर से जनवरी के बीच उत्तर भारत में कुहासे का प्रकोप होता है। दृष्टया काफी कम हो जाती है। ऐसे में सरक्षित और सरंक्षित यात्रा करना है। इस वजह से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों के ट्रैफिक को कम किया गया है। साप्ताहिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दो दर्जन ट्रेनों के फेरे को कम कर दिया है। ताकि ट्रेनों का परिचालन के लिए सही ट्रैफिक मिल सके। बता दें कि 24 रद्द होने वाली ट्रेनों में तीन जोड़ा ट्रेन मुजफ्फरपुर से होकर गुजरती है। वहीं चार जोड़ी ट्रेनों को फेरा घटाया गया है। इनका फेर दिसंबर से लेकर फरवरी 2025 तक कम किया गया है।

140 फेरा नहीं लगाएगी ट्रेनें

बताया जाता है कि रद्द की गयी ट्रेनें इन दिनों के बीच 140 फेरा लगायी। औसतन एक रेलगाड़ी करीब 22 कोच का रैक है। इसमें औसतन 1584 रिजर्वेशन व जेनलर के सीट व बर्थ होते है। ऐसे में एक महीना में करीब 2.21 लाख यात्रियों को सीट का संकट झेलना पड़ेगा।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेन नंबर व नाम परिचालन दिवस रद्द की अवधि

-12538 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर सोम, बुध 02 दिसंबर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक

-12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग सोम, बुध 02 दिसंबर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक

-15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सोम, शुक्र 02 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक

-15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बुध, रवि 04 दिसंबर 2024 से 02 मार्च 2025 तक

-14523 बरौनी-अंबाला सोम, गुरू 05 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक

-14524 अंबाला बरौनी मंगल, शनि 03 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक

इन ट्रेनों का घटाया गया फेरा

ट्रेन का नाम और नंबर परिचालन दिवस रद्द अवधि कैंसिल होने की तिथि

-11123 ग्वालियर बरौनी दैनिक सोम, गुरू 02 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच

-11124 बरौनी ग्वालियर दैनिक मंगल, शुक्र 03 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 के बीच

-12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली मंगल, शनि मंगल 03 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 के बीच

-12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी बुध, रवि बुध 04 दिसंबर 2024 से 26 फरवरी 2025 के बीच

-15909 डिब्रुगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस दैनिक शनि 07 दिसंबर 2024 से 22 फरवरी 2025 के बीच

-15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दैनिक मंगल 10 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 के बीच

-13019 हावड़ा काठगोदाम दैनिक रवि 01 दिसंबर 2024 से 23 फरवरी 2025 के बीच

-13020 काठगोदाम हावड़ा दैनिक मंगल 03 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 के बीच

अगला लेखऐप पर पढ़ें