Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing at tea stall in Patna gym trainer fired bullets for Rs 6000 dues

पटना में चाय दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 6000 रुपये के लिए जिम ट्रेनर ने दागी गोलियां

पटना के कंकड़बाग इलाके में शनिवार को एक जिम ट्रेनर ने 6000 रुपये बकाया के विवाद में चाय दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Dec 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई। घटना कंकड़बाग इलाके की है। यहां एक जिम ट्रेनर ने महज 6000 रुपये के बकाया के विवाद में चाय दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कंकड़बाग थाना इलाके में एक चाय दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। गोलीबारी से दुकान के शीशे टूट गए। वहां मौजूद दुकानदार एवं ग्राहक सहम गए। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी जिम ट्रेनर अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस और मैगजीन भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का चाय दुकान पर 6000 रुपये बकाया था। इसे लेकर दुकानदार से उसका विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने दुकान पर हमला किया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें