Hindi Newsबिहार न्यूज़Fire in ICU of SKMCH Muzaffarpur due to shot circuit one patient died

SKMCH मुजफ्फरपुर के आईसीयू में शार्ट सर्किट से लगी आग, 1 मरीज की मौत; 20 भर्ती थे

घटना के वक्त वार्ड में किडनी पीड़िता सुनीता देवी सहित 20 मरीज भर्ती थे। इनमें से दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। आग लगने के बाद वार्ड में धुआं भर गया जिससे मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 10:27 AM
share Share

बिहार के बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एसकेएमसीएच) में बीती रात गंभीर हादसा हुआ जिसमें एक मरीज की मौत हो गई। एसकेएमसीएच की कोविड आईसीयू में शनिवार देर रात करीब साढ़े दस बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेज आवाज के साथ धुआं फैलने पर आईसीयू में भर्ती मरीजों को उनके परिजनों ने किसी तरह से बाहर निकला। इस कारण करीब एक घंटे तक वार्ड में अफरातफरी मची रही। अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीज के मौत की पुष्टि की गयी है।

घटना के वक्त वार्ड में किडनी पीड़िता सुनीता देवी सहित 20 मरीज भर्ती थे। इनमें से दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। आग लगने के बाद वार्ड में धुआं भर गया जिससे मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन फानन में परिजन अपने अपने मरीजों को गोद में लेकर वहां से भागे। परिजनों ने बताया कि किसी ने बिजली बोर्ड में मोबाइल चार्ज करने को लगाया था। वहीं पर अचानक तेज आवाज के साथ धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरे एआईयू में धुआं फैल गया।

ये भी पढ़ें:पितृपक्ष मेला से लौट रही बस की हाईवा से टक्कर, 3 की मौत 11 घायल

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल की सुरक्षा में लगे कर्मी और गार्ड चौकस हो गए। मरीजों की मदद के लिए सभी जुट गए। सक्रियता के सात फायर सेफ्टी सिलेंडर की मदद से आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल की ओर से बताया गया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों को डेंगू वार्ड और एचडीयू में शिफ्ट कर दिया गया। इसी दौरान वेंटिलेटर पर रखे गए एक गंभीर मरीज ने ऑक्सीजन हटाने के बाद दम तोड़ दिया।

इस घटना को लेकर एसकेएमसीएच की अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। उस पर तत्काल काबू पा लिया गया। उन्होंने घटना के बाद एक गंभीर मरीज की मौत की पुष्टि की। अधीक्षक का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी। मरीज की मौत को लेकर भी प्रावधान के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें