घर में घुसकर 15 साल की लड़की से रेप, गला रेता, जलाने का भी आरोप; बिहार में बवाल
महिला ने बताया कि उसकी ननद ने विपुल सिंह को माचिस दे दिया तभी उसका हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद घर में घुसकर एक कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
बिहार में हैवानों ने घर में घुस कर जबरन एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं शैतानों ने लड़की को बेरहमी से मौत के घाट भी उतार दिया। मामला औरंगाबाद जिले का है और इस वारदात के बाद बवाल भी हुआ। जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या करने के बाद लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया।मंगलवार को औरंगाबाद रमेश चौक के समीप लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। यहां ग्रामीणों ने कहा कि माली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 15 वर्षीय किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दबाव बनाकर मामले को रफा दफा किया जा रहा है।
सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर वहां से हटाया गया। सदर अस्पताल में मृतका के परिजनों का बयान लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका की महिला रिश्तेदार ने पुलिस को फर्द बयान देते हुए कहा है कि 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दो लड़के खंभा मंझौली गांव निवासी विपुल सिंह और दीपू कुमार सिंह उनके घर माचिस मांगने के बहाने आए थे।
उसकी ननद ने विपुल सिंह को माचिस दे दिया तभी उसका हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद घर में घुसकर एक कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा लाश जलाने का भी प्रयास किया गया। किसी तरह वे लोग लाश लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को गांव में भेजा गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पहले कहा की किशोरी की मौत बीमारी से हुई
किशोरी की मौत को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बताया गया की शुरुआत में एक आवेदन माली थाना में देकर बीमारी से मौत होने की बात कही गई थी। यह आवेदन मृतका के भाई ने दिया था। उसके द्वारा बताया गया था कि पेट दर्द के कारण उनकी बहन बीमार थी। 9 दिसंबर को शाम में 4 बजे पेट में दर्द हुआ। इसके बाद नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गई। वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।
एसडीपीओ, संजय कुमार पांडेय ने कहा कि माली थानाध्यक्ष को सोमवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक गांव में किशोरी की मृत्यु हो गई है। भाई ने आवेदन दिया गया कि उक्त किशोरी की मृत्यु बीमारी के कारण हुई थी। मंगलवार को मृतका की भाभी के द्वारा फर्द बयान दिया गया है जिसमें दो युवकों के द्वारा दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में माली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।