Hindi Newsबिहार न्यूज़Fierce collision between auto and bike in Vaishali two people died sound of collision heard far away

वैशाली में ऑटो और बाइक की भयंकर भिड़ंत, दो लोगों की मौत, दूर तक सुनाई दी टक्कर की आवाज

वैशाली के राघोपुर में ऑटो और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। मृतकों में ऑटो चालक और बाइक चालक शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, वैशालीSun, 15 Sep 2024 04:21 PM
share Share

वैशाली जिले राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक के पास रविवार शाम ऑटो और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक और बाइक चालक की मौत हो गई है। वहीं मृतक बाइक चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे राघोपुर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।बताया जाता है कि हुलास पंचायत वार्ड 8 निवासी शिव कुमार खां ऑटो चालक का काम करता था। रविवार को वह हुलास से राघोपुर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान में सामने से आ रहे एक बाइक सवार दंपती सिमराही निवासी आलोक कुमार (40) अपनी पत्नी सजनी देवी (35) के साथ गद्दी जा रहा था। गद्दी चौक पर दोनों बाइक और ऑटो में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर की आवाज आधा किमी दूर तक लोगों को सुनाई दिया। वहीं घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े:बिहार के इस जिले में कुत्ते का खौफ, 80 लोगों को काटा; टास्क फोर्स गठित

वहीं घायल दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में घायल आलोक यादव की मौत रास्ते में हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल सजनी देवी को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वहीं दोनों मृतक के घर मातम पसर गया है। परिजनों के आंसू थम नहीं रहा है। रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख