Hindi Newsबिहार न्यूज़dog bite 80 people in madhubani district task force made for caught him

बिहार के इस जिले में कुत्ते का खौफ, 80 लोगों को काटा; पकड़ने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स

Madhubani News : थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि पागल कुत्ता को पकड़ने के लिए पुलिस गश्ती दल को अलर्ट किया गया है। अबत क करीब 80 लोगो को पागल कुत्ता ने काटकर जख्मी कर दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 15 Sep 2024 10:09 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार की शाम से पागल कुत्ता के आंतक से लोग दहशत में है। कोई अन्य पालतू कुत्ते को देख कर भी लोग सहम जाते है। कही वही पागल कुत्ता तो नहीं है। इधर जयनगर में नगर पंचायत प्रशासन ने पागल कुत्ता को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। नगरकर्मी कुत्ते की टोह ले रहे है। दूसरी ओर पुलिस भी कुत्ते को पकड़ने के लिए पैनी नजर रख रही है। नप के ईओ हिमानी कुमारी ने बताया कि नगर कर्मियो का टास्क फोर्स गठन कर पागल कुत्ता की खोजबीन जारी है।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर कहीं भी वह कुत्ता दिखे तो नगर प्रशासन व कर्मी को सूचना दे। ताकि कुत्ते को पकड़ा जा सके। थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि पागल कुत्ता को पकड़ने के लिए पुलिस गश्ती दल को अलर्ट किया गया है। अबत क करीब 80 लोगो को पागल कुत्ता ने काटकर जख्मी कर दिया है। जो अस्पताल जाकर इलाज के साथ एंटीरेबीज टीके ले रहे है। अस्पताल के डीएस डा. रौनित ने बताया कि प्रयाप्त मात्रा में एंटीरेबीज टीके उपलब्ध है।

लोगो के अनुसार कुत्ता शुक्रवार की शाम में आया, तथा देखते- देखते शहीद चौक, मारवाड़ी मोहल्ला, एफसीआई रोड, ब्लाक रोड समेत अन्य मोहल्ले के लोगो को काटकर जख्मी कर दिया। यहां तक की मारवाड़ी मोहल्ले में एक बच्ची पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची की आंख बच गयी। पालग कुत्ते ने देर शाम तक घूम-घूम कर करीब 60 लोगों को काटकर घायल कर दिया। वही रात तक संख्या 80 तक पहुंच गया।

जख्मी लोग अनुमंडलीय अस्पताल जाकर इलाज कराने पहुंचे। अस्पताल में अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग अन्य जगह जाकर इलाज कराया। बताया जाता है कि कुत्ता ग्रामीण इलाके गोवराही, बस्ती में आतंक मचा रखा था। जो शहर की ओर आ गया। उसने एक- एक करके करीब 8-10 लोगों को बस स्टैण्ड व मुख्य सड़क, स्टेशन , शाहिद चौक, गोबराही गांव के विभिन्न मार्ग पर जख्मी किया। जो जहा मिला काटकर जख्मी कर दिया।

कुछ ही घण्टो में उस पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों काट लिया। इधर लोगो ने प्रशासन व नगर पंचायत से कुर्ते को पकड़ने की अपील किया है। अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ रोनित ने बताया कि देर रात तक लगभग 42 से अधिक लोग अपना यहां इलाज करवा रहे हैं। तथा उपचार के उपरांत एंटीरेबीज टीके दिये जा रहे है। अस्पताल में फिलवक्त एंटीरेबीज टीके प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें