Hindi Newsबिहार न्यूज़Fearless scoundrel in Bihar Girl fired at in Katihar narrowly escaped firing at contractor in Muzaffarpur

बिहार में बेखौफ बदमाश! कटिहार में युवती पर चलाई गोली, बाल-बाल बची, मुजफ्फरपुर में ठेकेदार पर फायरिंग

बिहार में फायरिंग की दो घटनाएं सामने आई हैं। कटिहार में एक युवती पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। जिसमें वो बाल-बाल बच गई। वहीं मुजफ्फरपुर में सोलर पैनल के ठेकेदार को बदमाशों ने गोली मार दी।

sandeep हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े फायरिंग करते दिख रहे हैं। कटिहार में एक युवती पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। जिसमें वो बाल-बाल बच गई। वहीं मुजफ्फरपुर में सोलर पैनल के ठेकेदार को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।

पहली घटना मुजफ्फरपुर की है, जब सरैया के बासोकुंड में बाइक सवार दो अपराधियों ने सोलर पैनल के ठेकेदार को गोली मार दी। घायल ठेकेदार विपिन कुमार उर्फ पिंटू को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ठेकेदार ने बताया कि वो गांव से दशहरा का चंदा वसूलकर दुर्गा मंदिर में जमा करने जा रहे थे। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आए और गोली मार कर भाग गए।

ये भी पढ़ें:लौंडा नाच करने वाले डिंपल को दोस्तों ने ही मार डाला, अश्लील वीडियो बना कारण

उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अपराधी हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे। उम्र 25 से 26 वर्ष थी। कद काठी पतला और लम्बा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दुश्मनी और रंजिश के एंगल से जांच में जुटी है, और सुराग तलाश रही है। परिजनों ने पड़ोस में विवाद की बात बताई है। हालांकि घायल का कहना है कि उनकी किसी से ऐसी दुश्मनी नहीं है, कि कोई इस तरह से जानलेवा हमला करेगा।

वहीं कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के न्यू ऑफीसर्स कालोनी में एक युवती पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय तस्लीम करीम अपने घर से बाजार के लिए निकली थी, तभी घर के पास चेहरे पर नकाब लगाए बाइक पर सवार दो युवक आए और फायरिंग कर दी।

जिसमें युवती बाल-बाल बच गई और गोली दीवार पर लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तीन युवक कुरियर ब्वॉय बनकर भी आये थे और कुछ दिनों से फोन कर परेशान कर रहे थे और जबरन मिलने के लिए कह रहे थे जिससे घर के लोग काफी परेशान थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें