Hindi Newsबिहार न्यूज़Launda Naach orchestra dancer killed by his friends obscene video became murder motive

आर्केस्ट्रा में लौंडा नाच करने वाले डिंपल को दोस्तों ने ही मार डाला, अश्लील वीडियो बना हत्या का कारण

बेगूसराय के बलिया में पांच दिन पहले एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आर्केस्ट्रा में नाच-गाना करने वाले युवक राजेश उर्फ डिंपल की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। हत्या की वजह अश्लील वीडियो बना।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेगूसरायSat, 5 Oct 2024 01:38 PM
share Share

बिहार के बेगूसराय जिले में दोस्तों ने मिलकर आर्केस्ट्रा में लौंडा नाच करने वाले एक युवक की हत्या कर दी। यह वारदात बलिया के सालेहचक पंचातय अंतर्गत हुसैना के नकता बहियार में बुधवार को हुई। मृतक की पहचान सिंघौल निवासी नरेश पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ डिंपल के रूप में हुई थी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए डिंपल के करीबी दोस्त प्रिंस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी नेहा कुमारी ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजेश उर्फ डिंपल आर्केस्ट्रा में नाचने-गाने का काम करता था। वह लड़कियों की वेश-भूषा में लौंडा नाच करता था। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के तरबन्ना निवासी रामविलास सिंह के पुत्र प्रिंस उर्फ प्रभाकर से उसकी काफी गहरी दोस्ती थी। पिछले कुछ दिनों से वे बेगूसराय के मिलन चौक के पास कमरा लेकर एक साथ किराये पर रह रहे थे। इसी बीच डिंपल ने प्रिंस का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके जरिए वह ब्लैकमेलिंग करने लगा।

पुलिस के अनुसार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रिंस ने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर डिंपल की हत्या की साजिश रची। 1 अक्टूबर को प्रिंस डिंपल के घर पहुंच और साटा में चलने की बात कहकर उसे बाइक पर बैठा लिया। वह उसे हुसैनीचक ढाला के पास लाया। यहां पर अन्य दोस्तों की मदद से नकता बहियार ले जाकर तेज धारदार हथियार से प्रिंस ने डिंपल की गला रेत हत्या कर दी। 

बुधवार देर रात डिंपल की पहचान के बाद प्रिंस को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर इसमें शामिल अन्य दोस्तों की जानकारी दी। इसके बाद हत्या में शामिल शास्त्री नगर हुसैना निवासी शिबू महतो के पुत्र अनंत कुमार, संजय महतो के पुत्र सतीश कुमार एवं साहेबपुर कमाल निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र शत्रुधन कुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को आरोपियों के द्वारा पास के पानी भड़े गड्ढे में फेंक दिया गया। उसकी खोजबीन जारी है। गिरफ्तार चारों आरोपियो को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें