पाकिस्तान से तनाव के बीच साइबर अटैक की आशंका, एडवाइजरी जारी; भूलकर भी न करें ये काम
केंद्र सरकार की एडवाइजरी के आलोक में बिहार पुलिस की साइबर इकाई ने भी लोगों को सचेत व सतर्क रहने की सलाह दी है। सरकारी संस्थानों से जुड़े लोगों से लेकर आम लोगों को किसी अज्ञात नंबर से आये फाइल या वीडियो लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गयी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने साइबर अटैक की भी आशंका जताई है। आशंका है कि पाकिस्तानी हैकर महत्वपूर्ण संस्थानों से लेकर वीआईपी व आम लोगों के फोन या उनके इंटरनेट के माध्यम से संचालित होने वाले उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हैक कर सकते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन से ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन भी बंद करने की सलाह दी गयी है।
केंद्र सरकार की एडवाइजरी के आलोक में बिहार पुलिस की साइबर इकाई ने भी लोगों को सचेत व सतर्क रहने की सलाह दी है। सरकारी संस्थानों से जुड़े लोगों से लेकर आम लोगों को किसी अज्ञात नंबर से आये फाइल या वीडियो लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गयी है। साथ ही मोबाइल फोन से ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन भी बंद करने की सलाह दी गयी है।
स्मार्टफोन की सेटिंग में ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन रहने पर कोई भी वीडियो या लिंक अपने आप डाउनलोड होकर खुल जाता है। इससे स्मार्टफोन हैक होने और उसका पूरा कंट्रोल हैकर के हाथ में जाने की संभावना बनी रहती है। आर्थिक अपराध इकाई के साइबर प्रभाग ने सभी साइबर थानों को इस संबंध में आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।