Hindi Newsबिहार न्यूज़Father son attacked with acid in Muzaffarpur had fight over setting garbage on fire

मुजफ्फरपुर में बाप-बेटे को तेजाब से नहलाया, हालत गंभीर; कूड़े में आग लगाने पर हुआ था झगड़ा

मुजफ्फरपुर के तुर्की में घर के दरवाजे पर सो रहे पिता-पुत्र को पट्टीदारों ने तेजाब से नहला दिया। दोनों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका पट्टीदारों से हमले से कुछ घंटे पहले कूड़े में आग लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 9 Nov 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आपसी विवाद में एक पिता-पुत्र पर तेजाब से हमला कर दिया गया। घटना तुर्की के मधौल गांव का है। पीड़ितों की पहचान मधौल निवासी सुनील कुमार (60) और उनके बेटे नीरज कुमार (30) के रूप में हुई है। परिजन ने पट्टीदार अरुण कुमार और अंबू कुमार पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। नीरज का चचेरा भाई ऋषभ भी आंशिक रूप से झुलसा है। आरोप है कि पिता-पुत्र जब अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे, तब अरुण और अंबू ने उन्हें तेजाब से नहला दिया। दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र पर तेजाब से हमला किया गया है। परिजन ने दो लोगों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। दोनों घर छोड़कर फरार हैं।

ऋषभ के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय घर के सामने कूड़े में आग लगाई गई थी। आग फैल गई और बगल में रखे अरुण कुमार की कुछ लकड़ियां जल गईं। इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। गुरुवार शाम चार बजे से रात के 9 बजे तक दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहा। इस दौरान कई बार रोड़ेबाजी भी हुई।

ये भी पढ़ें:बगीचे में पार्टी कर रहे दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा, युवक की गोली मारकर हत्या

परिज ने पुलिस को बताया कि सुनील और अनिल दोनों भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। छठ पर दोनों भाई गांव आए हुए हैं। वे दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने सुनील पर तेजाब फेंक दिया। बगल में सो रहे भाई के शोर मचाने पर पहुंचे पिता पर भी तेजाब से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। परिजन ने बताया कि उनका पट्टीदारों से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें