Hindi Newsबिहार न्यूज़Father shot dead in son dispute fight dispute over a cricket match in Siwan

बेटे के झगड़े में पिता की गोली मारकर हत्या, क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था विवाद

बेटे के क्रिकट मैच को लेकर हुए झगड़े में अपराधियों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सीवान जिले के रामपुर गांव में बुधवार रात को हुई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सिसवन (सीवान)Thu, 8 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
बेटे के झगड़े में पिता की गोली मारकर हत्या, क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था विवाद

बिहार के सीवान जिले में बेटे के झगड़े में उसके पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार रात को हुई। मृतक की पहचान रिटायर्ड फौजी गोपाल यादव के 48 वर्षीय पुत्र जनार्दन यादव बताया गया है। बताया जा रहा है कि जनार्दन के बेटे विवक का पूर्व में कुछ लड़कों से क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हुआ था। उसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

फायरिंग में जनार्दन यादव को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि जनार्दन यादव रात में अपने घर के अंदर थे। तभी दो बाइक पर सवार 4 से 6 युवक वहां पहुंचे। उन्होंने विवेक का नाम पुकारकर बुलाया। आवाज सुनकर विवेक के पिता जनार्दन यादव घर की छत पर से ही युवकों से कारण पूछने लगे। अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में गांजा पीने के विवाद में दोस्त की हत्या; गला रेतकर मार डाला, फिर सरेंडर

मृतक के पिता गोपाल यादव ने बताया कि उनका पोता विवेक कुमार क्रिकेट खेलता है। उन्होंने आशंका जतायी कि पूर्व में कुछ लड़कों से क्रिकेट का विवाद हुआ था, जिसको लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें