Hindi Newsबिहार न्यूज़father hanged to suicide on birthday of son in samastipur bihar cyber fraud

बेटे का जन्मदिन था, केक कटने से पहले बाप ने लगा ली फांसी; साइबर फ्रॉड ने शिकार बनाया था

मृतक समस्तीपुर बिजली विभाग में कार्यरत अकाउंटेट था। कहा जा रहा है कि पारिवारिक कलह में फंदे से लटक अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसी दिन उसके बेटे का जन्मदिन था।

Sudhir Kumar एएनआईSun, 1 Dec 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर में बिजली विभाग के एक कर्मी ने बेटे के जन्मदिन पर आत्महत्या कर ली। केक कटने से पहले वह गले में फंदा लगाकर फैन से लटक गया। घटना नगर थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार शाम की है। मृतक समस्तीपुर बिजली विभाग में कार्यरत अकाउंटेट था। कहा जा रहा है कि पारिवारिक कलह में फंदे से लटक अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। मृतक फ्रॉड का शिकार भी बना था।

मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के मुरादपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र सुधांशु शेखर (45) के रूप में की गई है। वह प्रोफेसर कॉलोनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि शनिवार को उसके बेटे का जन्मदिन था, जिसकी तैयारी में वह जुटी हुई थी। रात में केक काटने का प्रोग्राम था जिसमें परिवार के लोग मशगूल थे। शाम में उसके पति सुधांशु कार्यालय से घर आने के बाद कमरे में चले गये। इस बीच खाना खाने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:जंगल में स्कूल, रोजाना पहाड़ की चढ़ाई; ट्रांसफर न होने पर शिक्षक ने किया सुसाइड

काफी देर तक जब सुधांशु जब कमरे से बाहर नहीं नकला तो जाकर देखा। वहां का नजारा देख कर पत्नी चीख पड़ी। पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। हल्ला सुन कर पड़ोस के लोग जुट गए। सबने फंदे से सुधांशु को उतारा और सदर अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सुधांशु के साथ साइबर फ्रॉड की घटना भी हुई थी, जिसके बाद से वह तनाव में था।

ये भी पढ़ें:बहन की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिली तो जवान ने किया सुसाइड, तिरंगे के साथ आया शव

इस मामले में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की पारिवारिक कलह में सुधांशु ने आत्महत्या की बात प्रथम दृष्ट्या लग रहा है। लेकिन पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें