13 साल की बेटी से हैवानियत करने वाला पिता गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है रेप
जमुई जिले की झाझा पुलिस ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने ही पुलिस से शिकायत की थी।
बिहार के जमुई में पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मनाक करने का मामला सामने आया है। झाझा में अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार की कोशिश करने वाले हैवानी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की उम्र महज 13 साल है। उसकी मां ने अपने पति के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की और कहा कि आरोपी पहले भी बेटी से रेप कर चुका है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार यह मामला झाझा थाना इलाके के एक गांव का है। पीड़ित नाबालिग लड़की की मां पुलिस थाने पहुंची और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटी से रेप का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते महज 1 घंटे के भीतर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मां ने कहा कि उसका पति पहले भी नशे में धुत होकर नाबालिग लड़की का रेप कर चुका है। उसने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले को लेकर झाझा थाने मे गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्स के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।