Hindi Newsबिहार न्यूज़Father arrested brutalizing 13 year old daughter raped her earlier too

13 साल की बेटी से हैवानियत करने वाला पिता गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है रेप

जमुई जिले की झाझा पुलिस ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने ही पुलिस से शिकायत की थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जमुईFri, 13 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के जमुई में पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मनाक करने का मामला सामने आया है। झाझा में अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार की कोशिश करने वाले हैवानी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की उम्र महज 13 साल है। उसकी मां ने अपने पति के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की और कहा कि आरोपी पहले भी बेटी से रेप कर चुका है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार यह मामला झाझा थाना इलाके के एक गांव का है। पीड़ित नाबालिग लड़की की मां पुलिस थाने पहुंची और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटी से रेप का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते महज 1 घंटे के भीतर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मां ने कहा कि उसका पति पहले भी नशे में धुत होकर नाबालिग लड़की का रेप कर चुका है। उसने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:बेटी का रेप करने वाले पिता को 25 साल की जेल, डेढ़ साल में कोर्ट ने सुनाई सजा

इस मामले को लेकर झाझा थाने मे गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्स के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें