Hindi Newsबिहार न्यूज़fake job racket in patna maharaja kameshwar complex on the name of foreign countries

105 पासपोर्ट और ऑफर लेटर, पटना में विदेश भेजने वाली फर्जी एजेंसी; जॉब का विज्ञापन देने वालों की ऐसे करें जांच

बिहार की राजधानी पटना में फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाली एजेंसी का भंडाफोड़ हुआ है। विदेश मंत्रालय के पटना स्थित प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स (पीओआई) कार्यालय ने महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर स्थित स्वाति इंटरनेशनल एजेंसी के दफ्तर पर छापा मारा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 Oct 2024 06:12 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाली एजेंसी का भंडाफोड़ हुआ है। विदेश मंत्रालय के पटना स्थित प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स (पीओआई) कार्यालय ने महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर स्थित स्वाति इंटरनेशनल एजेंसी के दफ्तर पर छापा मारा। टीम ने यहां से 105 पासपोर्ट, फर्जी ऑफर लेटर, भारी संख्या में फर्जी मेडिकल दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए।

जब्त दस्तावेजों की छानबीन से पता चला कि यह एजेंसी गलत तरीके से न्यूजीलैंड, कतर, अजरबैजान, तुर्की आदि देशों में लोगों को भेजने के लिए रैकेट चला रही थी। एजेंसी के संचालकों के जो पेपर मिले हैं, उन पर उचित कार्रवाई तथा जांच की जा रही है। इस मामले में एजेंट, एजेंसी तथा मेडिकल लैब (पटना, सीवान, गोपालगंज तथा मुजफ्फरपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, पीओआई दफ्तर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पटना में एक एजेंसी पैसे लेकर लोगों को फर्जी तरीके से विदेश भेज रही है।

60 हजार से डेढ़ लाख तक वसूलते थे 

लोगों से यह एजेंसी उनके पासपोर्ट जमा करा लेती थी। फिर मेडिकल जांच कराई जाती थी। इसके एवज में लोगों से 3000 से 10000 रुपये वसूले जाते थे। जब एजेंसी संचालकों को लगता था कि ये लोग पुलिस से नहीं मिले हैं तो इन्हें न्यूजीलैंड, कतर, अजरबैजान, तुर्की आदि देशों के फर्जी ऑफर लेटर थमाकर 60 हजार से डेढ़ लाख रुपये वसूल लेते थे। पैसे मिलने के बाद एजेंसी इनसे संपर्क बंद कर देती थी। इस तरह इनका काम चलता था। पीओआई के अधिकारियों का कहना है कि बिहार में विदेश मंत्रालय से पंजीकृत एजेंटों की संख्या मात्र 25 है। इसके माध्यम से लोग दूसरे देशों में काम करने जा सकते हैं।

विदेश जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

यदि कोई नौकरी के लिए विजिट या टूरिस्ट वीजा पर भेजने की बात करता है तो उस पर न जाएं, क्योंकि विजिट या टूरिस्ट वीजा का नवीकरण मुश्किल है। मामला बिगड़ने पर एजेंट बाद में भारत बुलाने के लिए भारी रकम वसूलता है। बाहर जाने के पहले परेशानी हो या समझ न आए तो प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स कार्यालय के नंबर 9431246620, 0612-2521133 पर संपर्क कर सकते हैं।

email id poepatna @mea. gov.in EUa emigrationpatna @mea.gov.in से भी अपने दस्तावेजों की मुफ्त में जांच करा सकते हैं। ऐसी एजेंसी को ऑनलाइन के माध्यम से पैसे दें तथा इसका ब्योरा (पैसे की रसीद) संभाल कर रखें। किसी भी एजेंसी द्वारा विज्ञापन या नौकरी देने की बात आए तो उस एजेंसी की जांच www.emigrate.gov.in पर लिस्ट ऑफ एक्टिव रिक्रूटिंग एजेंट्स से करें। इससे पता चलेगा कि एजेंसी विदेश मंत्रालय से पंजीकृत है या नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें