बैंक ऑफ बड़ौदा में नकली सोना गिरवी रख लाखों का लिया लोन, बिहार में गजब खेल; 25 खाताधारकों पर केस
आवेदन में कहा है कि धरमपुर के राहुल कुमार, शंभूपट्टी के अमरजीत साह व सिंघिया खुर्द के मनोज कुमार साह ने एक जनवरी 2019 से 20 जुलाई 2022 तक की अवधि के दौरान स्वीकृत 25 स्वर्ण ऋण खातों में धोखाधड़ी की। तीनों बैंक के पैनल जांचकर्ता में शामिल थे।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजपुर रोड स्थित शाखा से गोल्ड लोन स्कीम के तहत 25 लोगों ने नकली सोना गिरवी रख 56.89 लाख रुपये का लोन ले लिया। इस काम में सोने का मूल्यांकन व जांच करने वाले बैंक के पैनल में शामिल तीन स्वर्णकारों ने भी बैंक को गलत जांच रिपोर्ट दी जिसके आधार पर सभी को लोन दिया गया। अब इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद तीनों स्वर्णकार के अलावा 25 खाताधारियों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बैंक के दरभंगा स्थित क्षेत्रीय शाखा के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार चौधरी ने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा है कि र्बैंक की ताजपुर शाखा की आंतरिक जांच मेें आंतरिक लेखा परीक्षक ने गंभीर आपराधिक अनियमितता पायी।
बैंक के पैनल में शामिल स्वर्ण जांच कर्ताओं ने खाताधारियों के सोने की जांच के बाद 25 स्वर्ण ऋण खाता में रखे गये सोना को नकली पाया। आवेदन में कहा है कि धरमपुर के राहुल कुमार, शंभूपट्टी के अमरजीत साह व सिंघिया खुर्द के मनोज कुमार साह ने एक जनवरी 2019 से 20 जुलाई 2022 तक की अवधि के दौरान स्वीकृत 25 स्वर्ण ऋण खातों में धोखाधड़ी की। तीनों बैंक के पैनल जांचकर्ता में शामिल थे।
इन्होंने ऋणियों के सोने को असली बताया जबकि उक्त सोना नकली था। इनकी जांच के आधार पर अआदर्शनगर की अनिता कुमारी, भूईधारा की आशा देवी, घोष लेन के रिजेश कुमार गुप्ता, रामपुर दूधपूरा के रवि कुमार, विशनपुर के सुमित कुमार मधुकर, शिवाजीनगर के निर्मलकांत चौधरी, कल्याणपुर की उषा कुमारी, शंभूपट्टी की पूनम कुमारी, रानीटोल के रोशन कुमार, रानी टोल के रोशन कुमार, चक निजामत जगदीशपुर की दीपन देवी, भमरूपुर की कंचन देवी, मथुरापुर की जहां आरा, विभूतिपुर की महेलका, चकनूर के देवेन्द्र राय, मथुरापुर की नाजरा खातून, सतमलपुर के अजीत कुमार, अकबरपुर के मो. बरकत, आजादनगर की रेणु देवी, बाबू साहेब चौक बलिपुर के जीतेन्द्र चौधरी, गर्ल्स हाईस्कूल काशीपुर के सरोज कुमार झा, सोमनाहा के निरंजन कुमार और सिमरी दरंभगा की रिजवाना खातून को स्वर्ण ऋण दिया गया। सभी ने बैंक से विश्वासघात व धोखाधड़ी की। इसा संबंध में नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।