Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake arms license fake BSF I card STF exposed game of fraud for higher salary in Bihar

फर्जी आर्म्स लाइसेंस, BSF का जाली कार्ड; ज्यादा सैलरी के लिए खतरनाक खेल का STF ने किया खुलासा

एसटीएफ ने फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर अवैध पिस्टल के साथ गार्ड की नौकरी कर रहे तीन लोगों को पकड़ा। ये लोग पूर्व सैनिक बताकर गार्ड की नौकरी कर रहे थे। पूछताछ में उसने बताया है कि बिहार में कई जिलों में फर्जी कार्ड पर लोग गार्ड की नौकरी कर रहे हैं।

Sudhir Kumar एएनआईMon, 7 Oct 2024 09:21 AM
share Share

बिहार में फर्जी लाइसेंस पर अवैध हथियार का धंधा ही नहीं, बल्कि पारा मिलिट्री का का फर्जी कार्ड बनाकर गार्ड की नौकरी भी दिलवाने का गोरखधंधा चल रहा है। बिहार पुलिस ने इसका खुलासा किया है। मुजफ्फरपुर में एसटीएफ ने फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर अवैध पिस्टल के साथ गार्ड की नौकरी कर रहे तीन लोगों को पकड़ा। ये लोग पूर्व सैनिक बताकर गार्ड की नौकरी कर रहे थे। इनमें से दो ने अपना पूर्व सैनिक का कार्ड छिपा लिया, जबकि भोजपुर के मुन्ना राय के बीएसएफ का फर्जी कार्ड जब्त किया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि बिहार में कई जिलों में फर्जी कार्ड पर लोग गार्ड की नौकरी कर रहे हैं।

पुलिस ने भोजपुर जिले के शाहपुर थाने के टीकापुर निवासी मुन्ना राय के बीएसएफ के कार्ड की जांच की तो फर्जी निकला। इसे जब्त करते हुए पुलिस ने जब्ती सूची बनाई है। पूछताछ में पता चला कि बिहार में बड़े पैमाने पर पारा मिलिट्री के फर्जी कार्ड पर निजी फर्म में गार्ड की नौकरी दिलवाने वाला रैकेट सक्रिय है। इससे गार्ड की नौकरी में सैलरी सामान्य गार्ड से करीब दोगुनी मिल जाती है। इस रैकेट से जुड़े अधिकांश गार्ड एक्स आर्मी मैन का फर्जी कार्ड बनवा रखे हैं। पुलिस टीम ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:कटिहार में युवती पर चलाई गोली, बाल-बाल बची, मुजफ्फरपुर में ठेकेदार पर फायरिंग

बता दें कि मुजफ्फरपुर सदर और ब्रह्मपुरा थाना इलाके से फर्जी लाइसेंस, अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए तीन गार्ड रोहतास जिले के काराकाट थाना के रघुनाथपुर निवासी आलोक मिश्रा उर्फ टंडुल मिश्रा, भोजपुर जिले के शाहपुर थाने के टीकापुर निवासी मुन्ना राय और रोहतास जिले के कछवा थाना के मंगराव निवासी धनंजय चौबे को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि बिहार एसटीएफ ने भोजपुर के मनोज यादव को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में फर्जी लाइसेंस पर अवैध हथियार कई लोगों को दिए जाने की बात सामने आई। गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ का फर्जी कार्ड भी जब्त किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें