यूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बनाने लगे बच्चे, फिर हो गया जोरदार धमाका; पांच झुलसे
यूट्यूटब पर वीडियो देखकर बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से पांच बच्चे घायल हो गए। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट की है। बच्चों की उम्र 7 से 12 साल है।
बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गायघाट थाना क्षेत्र की बोआरीडीह पंचायत के मुन्नी कल्याण गांव में कुछ बच्चे यूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की वजह से पांच बच्चे झुलस गए। इनमें से तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों की उम्र महज 7 से 12 साल के बीच है। उनका हाथ-पैर और चेहरा झुलस गया। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अुनसार मंगलवार देर शाम हुई इस घटना को परिजन ने पहले ग्रामीण स्तर पर रफा-दफा करना चाहा। एक बच्चे के अभिभावक के सामने आने पर बुधवार को मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों के अनुसार बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर माचिस की तीलियों और पटाखे का बारूद इकट्ठा करके एक खराब टॉर्च में भरा। इसके बाद उसमें बैट्री से स्पार्क करवाकर विस्फोट कराने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान धमाका हो गया।
एसएसपी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह कदम उठाया। उन्होंने पटाखा और माचिस का बारूद इकट्ठा किया था। मौके से कोई अन्य बारूद नहीं मिला है। इस कारण विस्फोट की तीव्रता अधिक नहीं थी। धमाके से बच्चों के हाथ और चेहरे झुलसे हैं। सभी बच्चे नाबालिग और नासमझ हैं। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया इसी अनुसार की जाएगी। गायघाट थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और विस्फोट में फटी टॉर्चको जब्तकिया।