Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity will be available at the same rate in Bihar slab system will end company submitted proposal to BERC

बिहार में समान दर पर मिलेगी बिजली, खत्म होगा स्लैब सिस्टम; बिजली कंपनी ने BERC को सौंपा प्रस्ताव

बिहार में बिजली दर का स्लैब खत्म होगा। बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव सौंपा। साथ ही पहली बार बिजली दर में कोई वृद्धि नहीं करने का भी प्रस्ताव दिया है। नई बिजली दर एक अप्रैल 2025 से लागू होंगी

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 11:21 PM
share Share

बिहार में बिजली दर का स्लैब खत्म होगा। यानी, चाहे जितनी भी बिजली का उपभोग करें, बिजली दर एक समान ही लगेगी। शुक्रवार को बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव सौंपा। कंपनी ने पहली बार बिजली दर में कोई वृद्धि नहीं करने का भी प्रस्ताव दिया है। नई बिजली दर एक अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। आपको बता दें राज्य में पहले चार से अधिक स्लैब हुआ करते थे। एक से 100 यूनिट, 101 से 200, 201 से 300 और 301 यूनिट से अधिक का स्लैब था। लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने इन स्लैबों को समाप्त कर दिया।

मौजूदा वक्त में ग्रामीण इलाके में दो स्लैब हैं। पहला स्लैब एक से 50 तो दूसरा 50 यूनिट से अधिक का है। जबकि, शहरी क्षेत्र में भी मात्र दो ही स्लैब हैं। शहरी क्षेत्र में पहला स्लैब एक से 100 यूनिट तो दूसरा स्लैब 100 यूनिट से अधिक है। अब स्लैब सिस्टम खत्म करने की कवायद शुरू हो गई है। कंपनी के अधिकारियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को स्लैब सिस्टम खत्म करने का प्रस्ताव भेज दिया है। अब अगर आयोग की अनुमति मिल गई तो अगले साल एक अप्रैल से लागू होने वाली बिजली दर समान हो जाएगी। और स्लैब सिस्टम खत्म हो जाएगा।

अभी ग्रामीण इलाकों के घरेलू उपभोक्ताओं को एक से 50 यूनिट के बीच बिजली खपत करने पर 2.60 रुपये प्रति यूनिट तो इससे अधिक खपत करने पर तीन रुपए प्रति यूनिट के अनुसार बिजली बिल देना पड़ रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को एक से 100 यूनिट के बीच खपत होने पर 4.27 रुपये प्रति यूनिट तो 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर 4.36 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें