Bihar PACS Election: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के बाद 7 और पैक्स में चुनाव टले, नाम में हेराफेरी
बिहार के विभिन्न जिलों के 7 और पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। पैक्स चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। मतदाताओं के नाम में हेराफेरी से लेकर उनके नाम गायब करने तक के मामले सामने आ रहे हैं।
Bihar PACS Election Voter List: बिहार में जारी पैक्स चुनाव की प्रक्रिया के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की खूब शिकायतें मिल रही हैं। वोटर लिस्ट में मतदाताओं की संख्या तो बराबर है, लेकिन अंदर के नाम बदल दिए गए हैं। वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप लग रहे हैं। राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से इन शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। शुक्रवार को 7 और पैक्सों के चुनाव टाल दिए गए। गड़बड़ी पाए जाने पर अब तक 46 पैक्सों में चुनाव की प्रक्रिया स्थगित की जा चुकी है।
जानकारी की ओर से निर्वाचन प्राधिकार की ओर से अब भी कई आवेदनों की जांच की जा रही है। इसलिए और भी पैक्सों में चुनाव टल सकते हैं। चुनाव स्थगित करने का सबसे प्रमुख कारण मतदाता सूची में गड़बड़ी मिलना है। सबसे ज्यादा आवेदन वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के ही मिल रहे हैं।
प्राधिकार सूत्रों के अनुसार वोटर लिस्ट में ऐसी भी गड़बड़ी मिली है कि जिसमें मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या बराबर है, अंदर के नाम बदल दिए गए हैं। इसके अलावा विरोधियों के नाम मतदाता सूची से हटा देने की भी ढेरों शिकायतें मिली हैं। कई शिकायतें ऐसी हैं, जिसमें पिछली मतदाता सूची में नाम रहने के बावजूद नई लिस्ट से नाम काट दिया गया है।
इसके अलावा नियम को ताक पर रखकर समर्थकों के नाम शामिल कर लेने का भी मामला सामने आया है। जांच के बाद प्राधिकार ने अब तक पहले चरण के 17, दूसरे चरण के 6, तीसरे चरण के 9, चौथे चरण के दो और पांचवें चरण के पांच पैक्सों का चुनाव स्थगित किया।
सात और पैक्सों का चुनाव स्थगित
बिहार के सात और पैक्सों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिन पैक्सों का चुनाव स्थगित किया गया है, उसमें बक्सर, सीवान, पश्चिम चम्पारण, कैमूर, अररिया एवं औरंगाबाद जिले के हैं। इन पैक्सों में तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में चुनाव होने थे।
दूसरे चरण का नामांकन आज से
पैक्स चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। नामांकन फॉर्म 16 नवंबर तक जमा किए जा सकते हैं। 17 और 18 नवंबर को स्क्रूटिनी होगी। नाम वापसी 20 नवंबर तक किया जा सकता है। दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा। शनिवार तक पहले चरण के लिए किए गए नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी।