Hindi Newsबिहार न्यूज़Elderly man stabbed to death for refusing to play badminton murder sensation in Siwan

बैडमिंटन खेलने से मना करने पर बुजुर्ग को चाकू घोंपा, सीवान में मर्डर से सनसनी

सीवान जिले के जलालपुर गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग की खेल के विवाद में हत्या कर दी गई। कुछ युवक बैडमिंटन खेल रहे थे। रैकेट लगने पर बुजुर्ग ने उन्हें खेलने से मना किया तो युवकों ने उन्हें चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानTue, 3 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीवान जिले में बैडमिंटन खेलने से मना करने पर कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके के जलालपुर गांव की है। मृतक की पहचान जहरूद्दीन मियां के रूप में हुई है। परिजन ने गांव के युवकों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जलालपुर गांव के कुछ युवक बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान बैडमिंटन का एक रैकेट वहां पर मौजूद जहरूद्दीन मियां को लग गया। मियां ने युवकों को डांटा और यहां खेलने से मना किया। इसी से नाराज होकर युवकों ने बुजुर्ग को चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही जहरूद्दीन जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:खाने में जहर दे मारना चाहती थी भाभी, हत्या की आशंका में देवर ने उसे ही मार डाला

वारदात की जानकारी नबीगंज थाने की पुलिस को दी गई। महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पूरे मामले की छानबीन कर केस दर्ज करवाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है। एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि खेल के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें