Hindi Newsबिहार न्यूज़eighteen new dogs will come in bihar police dog squad said dig parasnath

बिहार पुलिस के डॉग स्क्वायड में शामिल होंगे 18 नए कुत्ते, हैदराबाद में चल रही ट्रेनिंग; 30 और खरीदने की तैयारी

वर्तमान में बिहार के श्वान दस्ता में 57 कुत्ते हैं, जिनमें 17 शराब पकड़ने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित हैं। शेष में करीब आधे ट्रैकर हैं, यानी किसी अपराधी को सूंघ कर पकड़ने या पीछा करने की क्षमता रखने वाले।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 18 Nov 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में पुलिस महकमे के श्वान दस्ता को आने वाले दिनों में अधिक सक्षम और प्रभावी बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसके बेड़े में विशेष तौर से प्रशिक्षित 18 कुत्ते शामिल होंगे। अभी इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित विशेष श्वान ट्रेनिंग सेंटर में चल रही है। इनका छह महीने का सघन ट्रेनिंग कार्यक्रम दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा होगा।

वर्तमान में बिहार के श्वान दस्ता में 57 कुत्ते हैं, जिनमें 17 शराब पकड़ने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित हैं। शेष में करीब आधे ट्रैकर हैं, यानी किसी अपराधी को सूंघ कर पकड़ने या पीछा करने की क्षमता रखने वाले।

30 और खरीदने की है योजना

यह कुते दस्ता सीधे तौर पर सीआईडी के अधीन आता है। अगले वर्ष 30 नए कुत्ते खरीदने का प्रस्ताव है। इन खास नस्ल के एक कुत्ते की कीमत करीब 40 हजार रुपये होती है। इनकी खरीद होने के बाद श्वान दस्ता में विशेष तौर पर प्रशिक्षित कुत्ते डॉग की संख्या 75 से बढ़कर 105 हो जाएगी।

सीआईडी के एडीजी, पारसनाथ ने कहा कि जल्द ही श्वान दस्ता में 18 नए कुत्ते शामिल हो जाएंगे। अगले वर्ष 30 नए कुत्ते खरीदने का प्रस्ताव है। इससे श्वान दस्ता की क्षमता में वृद्धि होगी और इसका उपयोग कई महत्वपूर्ण जांच और घटनाओं की जांच में समुचित तरीके से हो सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें