Hindi Newsबिहार न्यूज़ED raids four places in Patna Delhi related IAS Sanjeev Hans

आईएएस संजीव हंस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज, पटना और दिल्ली में चार ठिकानों पर एक साथ छापा

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच का सामना कर रहे आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पटना स्थित सरकारी आवास और उनसे जुड़े दिल्ली में तीन ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Oct 2024 10:49 AM
share Share

बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज हो गई है। ईडी ने शुक्रवार को हंस के चार ठिकानों पर छापेमारी की। उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर ईडी अधिकारियों ने तलाशी ली। इसके अलावा दिल्ली में संजीव हंस से जुड़े लोगों के 3 अलग-अलग ठिकानों पर सुबह के समय छापा मारा गया। बता दें कि ईडी ने संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर पिछले महीने भी छापेमारी की थी। उस दौरान जांच एजेंसी को भारी मात्रा में सोना-चांदी के जेवरात और कैश बरामद हुआ था।

संजीव हंस ऊर्जा विभाग में एक पावर कंपनी के प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनपर पद का दुरुपयोग करते हुए काली कमाई करने के आरोप हैं। ईडी जांच में सामने आया है कि इस काम में आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने भी उनका साथ दिया। उनके खिलाफ भी ईडी शिकंजा कस रही है। एक महीने के भीतर दूसरी बार छापेमारी होने के बाद संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनपर अब गिरफ्तारी का खतरा भी मंडराने लगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें