Hindi Newsबिहार न्यूज़Eccentric son cut killed his father in Augangabad Bihar for minor reason

कलियुगी बेटे की करतूत, पिता को टांगी से काटकर मार डाला, क्यों उठाया खौफनाक कदम?

घटना की जानकारी मृतक के छोटे बेटे ने पुलिस को दी। उसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी अपने पिता के शव को दफना चुका था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 29 Sep 2024 02:43 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के औरंगाबाद में एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की जान ले ली। उसने टांगी से काटकर अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। अपने पिता पर लगाए जा रहे एक आरोप से बेटा परेशान था। लोग अक्सर उसे ताने दिया करते थे। घटना औरंगाबाद जिले के देव थाना इलाके के देवा बिगहा गांव की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मृतक के छोटे बेटे ने पुलिस को दी। उसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी अपने पिता के शव को दफना चुका था। पुलिस ने सबसे पहले शव को बरामद कर अपने कब्जे में लिया और अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय लखन रिकियासन के रूप में की गई है। हत्या का आरोपी बेटा नाबालिग है जो फिलहाल फरार है। मृतक पर ओझा गुणी होने का आरोप लगाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:बिहार में यह क्या हो रहा! नवादा में डायल 112 की टीम को पटक-पटक कर पीटा

जनकारी मिली है कि घटना के वक्त मृतक का छोटा बेटा घर पर नहीं था। इसका फायदा उठाकर हत्यारे बेटे ने धारदार हथियार टांगी से पिता को काट दिया। दरअसल गांव के एक युवक अंकुश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत के लिए लखन को गांव वाले जिम्मेदार बता रहे थे। हालांकि वह सांप के काटने से मरा था। आरोपी बेटे को लोग बार बार पिता के लिए उलाहना देते रहते थे। इससे वह परेशान रहता था। उसे भी बाद में लगने लगा था कि उसका पिता वास्तव में ओझा गुणी है। इसी बात की आशंका में उसने यह कदम उठाया होगा। मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारे बेटे ने अपने पिता के शव को जंगल में ले जकर दफनाया जहां अंकुश को दफनाया गया था।

इस मामले में सदर एसडीपीओ 2 अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच जुट गई है। एसडीपीओ ने का कहना है कि पुलिस जल्द ही कांड का खुलासा कर लेगी और अभियुक्त पकड़ा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें