बिहार में यह क्या हो रहा! नवादा में डायल 112 की टीम को पटक-पटक कर पीटा, 2 गिरफ्तार
बिहार के नवादा में कुछ बदमाशों ने गश्ती पर निकली पुलिस टीम के साथ मारपीट की। बदमाशों ने डायल 112 की जीप के ड्राइवर को पटक-पटक कर पीटा। घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र की है जहां डायल टीम के साथ उपद्रवियों ने मारपीट की।
बिहार के नवादा में कुछ बदमाशों ने गश्ती पर निकली पुलिस टीम के साथ मारपीट की। बदमाशों ने डायल 112 की जीप के ड्राइवर को पटक-पटक कर पीटा। घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र की है जहां डायल टीम के साथ उपद्रवियों ने मारपीट की। इसमें ईआरवी-01 डायल 112 की टीम के इंचार्ज पीटीसी समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में एक महिला पुलिसकर्मी और ड्राइवर शक्ति कुमार शामिल हैं। उपद्रवियों द्वारा घटना के क्रम में वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस की टीम जैसे तैसे जान बचाकर भागी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना 24 सितम्बर की बताई जा रही है। शाम करीब 5:10 बजे नवादा-नारदीगंज मार्ग पर फाजिलपुर गांव के समीप घटना घटी। नवादा पुलिस की एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी नालंदा व नवादा जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए की गई। गिरफ्तार आरोपितों में बौधू सिंह का बेटा बुलेटिन उर्फ राजनीति व मुंगी सिंह का बेटा संटू कुमार शामिल हैं। दोनों आरोपित नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। बुलेटिन उर्फ राजनीति को राजगीर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव स्थित उसके फूफा के घर से तथा संटू को नारदीगंज के फाजिलपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
क्षेत्र भ्रमण पर थी डायल 112 टीम
इस घटना को लेकर नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया गया कि घटना के वक्त डायल 112 की टीम नारदीगंज के फाजिलपुर गांव के समीप से गुजर रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में रहे कुछ लोगों से पूछताछ की गई। नशे में घूम रहे दो लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर वार किया गया। बाद में पुलिस टीम को भेजा गया। हमला करने वालों में चार लोगों की पहचान कर ली गयी है जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्षेत्र भ्रमण पर थी टीम
बताया जाता है कि पीटीसी सत्यानंद कुमार महिला सिपाही-815 ममता कुमारी व डायल 112 के चालक शक्ति कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहुआरा से शाम में नारदीगंज लौट रहे थे। इसी बीच फाजिलपुर गांव के समीप दो लोगों द्वारा गाड़ी रोककर चालक शक्ति के साथ गाली-गलौज किया गया और विरोध करने पर गाड़ी से बाहर खींचकर मारपीट की गयी। इस बीच जब वे चालक की मदद के लिए अन्य पुलिस कर्मी गाड़ी से बाहर निकले तो उन्हें भी लाठी-डंडे से बुरी तरह जान से मारने की नीयत से पीटा गया। महिला सिपाही के साथ खींचतान कर मारपीट की गयी। इस दौरान वाहन के पीछे व साइड में लगे शीशे को उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया। इस बीच सूचना पर नारदीगंज थाने की गश्ती पुलिस वहां पहुंची। बाद में तीनों घायल पुलिसकर्मियों को नारदीगंज थाना लाया गया। जहां से इन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।
क्या कहते हैं एसपी?
नशे में धुत अपराधियों की पहचान कर पूछताछ करने पर डायल 112 की टीम पर नारदीगंज थाना क्षेत्र में वार किया गया था। इसके चालक के साथ काफी मारपीट की गयी थी। एसआईटी द्वारा घटना में शामिल चार लोगों की पहचान की गयी। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। -अभिनव धीमन, एसपी, नवादा।
मामले में पीटीसी ईआरवी-01 डायल 112 के पीटीसी-247 सत्यानंद कुमार द्वारा नारदीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। 24 सितम्बर 2024 को दर्ज नारदीगंज थाना कांड संख्या 334/24 में दो नामजद व 6-7 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। नामजद आरोपितों में नारदीगंज थाने के फाजिलपुर गांव के बौधू सिंह का बेटा बुलेटिन उर्फ राजनीति व बौधू यादव का बेटा पन्नेलाल यादव शामिल हैं। इनके विरुद्ध पुलिस पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाये गये हैं।
एसपी द्वारा गठित की गयी एसआईटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा के एसपी अभिनव धीमन द्वारा घटना की जांच व गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया। नवादा सदर एसडीपीओ-02 सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी में नारदीगंज थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों की मदद से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।