जन्माष्टमी पर बिहार में हिली धरती, बांका समेत कई क्षेत्रों में लगे भूकंप के झटके
बिहार के बांका समेत आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात भूकंप से हल्के झटके महसूस किए गए। इससे जन्माष्टमी मना रहे लोग सहम गए। हालांकि, किसी तरह का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
Earthquake Tremors in Bihar: जन्माष्टमी के मौके पर बिहार के कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। लोग रात में जन्माष्टमी का जश्न मना रहे थे, तभी धरती के हिलने से वे सहम गए। बांका, भागलपुर समेत आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र झारखंड में रहा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।
जानकारी के मुताबिक बांका जिले में पंजवारा एवं आसपास के इलाके में सोमवार देर रात करीब 12 बजकर 39 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ सेकंड के लिए धरती हिलने का एहसास होने लगा। लोग जन्माष्टमी की पूजा-पाठ को लेकर जगे हुए थे। इसी दौरान भूकंप से हड़कंप मच गया।
भूकंप के झटके करीब 4 से 5 सेकंड तक रहे। हालांकि, कुछ लोगों को इसका एहसास ही नहीं हुआ। भूकंप का केंद्र झारखंड के रामगढ़ के आसपास बताया जा रहा है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप क तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
बिहार में 20 दिनों में दो बार भूकंप
बता दें कि बिहार में इस महीने दो बार भूकंप आ चुका है। दो सप्ताह पहले भी सीमांचल में धरती हिली थी। बीते 9 अगस्त को पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिले में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस हुए थे। भूकंप का केंद्र सिक्कम में रहा। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, नेपाल समेत पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस हुए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। हालांकि, किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।