छठ पूजा की तैयारी, 18 घाटों पर 25 हजार गाड़ियों की हो सकेगी पार्किंग; इन वाहनों की पटना में नो एंट्री
यातायात पुलिस ने चालकों से अपील की है कि वे पार्किंग में कतारबद्ध तरीके से वाहनों का खड़ा करें। यदि मार्ग पर वाहन खड़ा किया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी घाटों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी करती रहेगी।
Chhath Puja: छठ पर वाहन से घाट पर जाने वाले छठव्रतियों के लिए 18 प्रमुख घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। उन घाटों पर 25 हजार वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था रहेगी। वाहन चालकों को आने-जाने में कोई समस्या ना हो इसके लिए वहां यातायात पुलिस के जवान सहित अधिकारियों के अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस ने चालकों से अपील की है कि वे पार्किंग में कतारबद्ध तरीके से वाहनों का खड़ा करें। यदि मार्ग पर वाहन खड़ा किया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी घाटों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी करती रहेगी।
मालवाहक वाहनों पर 24 घंटे तक प्रतिबंध छठ के दौरान अन्य शहर से पटना जिला में आने वाले मालवाहक वाहनों पर 24 घंटे तक प्रतिबंध रहेगा। यातायात अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर की सुबह 10 बजे से ही मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यह प्रतिबंध आठ नवंबर सुबह 10 बजे तक जारी रहेगा। वहीं, जिला में चल रहे निर्माण कार्यों से जुड़े वाहनों का संचालन सात नवंबर सुबह 10 बजे से आठ नंवबर दोपहर 12 बजे तक नहीं होगा। यातायात पुलिस ने पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों से अपील की है कि वे अपना मोबाइल नंबर वाहन के शीशे पर जरूर चिपका दें। ताकि आपातकाल में वाहन को पार्किंग से हटवाया जा सके।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे
छठ पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर छठ घाटों सहित सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहां बैठे जवान पल-पल की गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना घाट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को देंगे।