Hindi Newsबिहार न्यूज़Due to cold in Darbhanga schools up to 8th standard will be closed till 19th January cold wave in Bihar for two days

दरभंगा में ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल 19 जनवरी तक बंद, बिहार में दो दिन शीत लहर

बिहार अगले दो दिन शीत लहर की चपेट में रहेगा। दरभंगा में कड़ाके की ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल 19 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 से साढ़े 3 बजे तक संचालित होंगी। कोहर के चलते दरभंगा एयरपोर्ट की सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 18 Jan 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 19 जनवरी तक प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 से 3.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित की जा सकती हैं। परीक्षा के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय के अवधि में उपस्थित रहेंगे।

कोहरे की वजह से शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर कम दृश्यता ने 12 विमानों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया। केवल बेंगलुरु-दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट का परिचालन हुआ।यह फ्लाइट 23 मिनट की देरी से दरभंगा आई। मुंबई-दरभंगा-मुंबई व नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली की दो-दो फ्लाइट के अलावा कोलकाता-दरभंगा-कोलकाता और हैदराबाद-दरभंगा-हैदराबाद की उड़ानें रद्द रहीं। 14 जनवरी को 12, 15 को 10 और 16 जनवरी को आठ उड़ानें खराब मौसम के कारण रद्द रही थीं। खराब मौसम में विमानों की लैंडिंग के लिए तकनीकी व्यवस्था नहीं रहने के कारण एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की वजह से चार दिनों में 42 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:कोहरे से दरभंगा एयरपोर्ट ठप; सभी 12 उड़ानें रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ी फजीहत
ये भी पढ़ें:पटना में ठंड के चलते 15 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने तीन दिन और बढ़ाई अवधि

आपको बता दें बिहार में आज से दो दिनों तक शीत दिवस की चपेट में रहेगा। जिस कारण लोगों को विशेष कर सुबह और शाम के समय भीषण ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग के 26 जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। वहीं शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास का डेहरी और सबसे गर्म शहर 23.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सीवान का जीरादेई रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें