कोहरे से दरभंगा एयरपोर्ट ठप; सभी 12 उड़ानें रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ी फजीहत
घने कोहरे के चलते मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट पूरी तरह ठप रहा। हवाई अड्डे आने-जाने वाली सभी 12 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे के कारण मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान सेवा पूरी तरह ठप हो गई। एयरपोर्ट पर पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने से आने-जाने वाली सभी 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई। खराब मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल से क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण मुंबई से आनेवाली एसजी 950 नंबर की फ्लाइट यहां नहीं पहुंची। नई दिल्ली से आने वाली दोनों उड़ानें एसजी 751 और 6 ई 360 को भी रद्द कर दिया गया।
कोलकाता से आने वाली फ्लाइट 6 ई 7234 भी रद्द रही। लैंडिंग के लिए क्लियरेंस नहीं मिलने से बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट एसजी 327 और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट 6 ई 537 को भी रद्द कर दिया गया। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है। कुहासे में पायलट के लिए मात्र सौ मीटर आगे तक दिखने की व्यवस्था है।
इस वजह एयरपोर्ट पर कोहरा छाए रहने के दौरान विमानों की लैंडिंग संभव नहीं हो पाती है। इस वजह से सीमांचल, कोसी, तिरहुत और नेपाल तक से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ानों के रद्द रहने से फजीहत झेलनी पड़ती है। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है।