Hindi Newsबिहार न्यूज़dm seeks report about land for runway of bihta airport

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए कहां से कहां तक जमीन ली जाएगी, DM ने दो दिनों में मांगी रिपोर्ट

Bihta Airport: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने दो दिनों के अंदर भूमि चयन के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प से संबंधित प्रतिवेदन मांगा है ताकि इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जा सके। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन एयरफोर्स द्वारा तकनीकी सर्वे एवं मूल्यांकन किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2024 05:48 AM
share Share

Bihta Airport: बिहटा में रनवे विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित होनी है। इसके लिए अगले सप्ताह तक तय कर लिया जाएगा कि जमीन कहां से कहां तक होगी। मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विकास को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। रनवे की भूमि चिह्नित करने के लिए पहले से ही एक बहु-सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। डीएम ने समिति से दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। टीम अपर समाहर्ता राजस्व अनिल कुमार की अध्यक्षता में है।

इसमें सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर, अंचल अधिकारी, बिहटा तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा सदस्य के तौर पर हैं। डीएम ने दो दिनों के अंदर भूमि चयन के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प से संबंधित प्रतिवेदन मांगा है ताकि इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जा सके। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन एयरफोर्स द्वारा तकनीकी सर्वे एवं मूल्यांकन किया जाएगा।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सिविल इन्क्लेव निर्माण के लिए मौजा विशंभरपुर में रकबा 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से चल रही है। 28 सितम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था। प्राप्त आपत्तियों की विधिवत सुनवाई कर निर्धारित समय-सीमा के पश्चात अधिघोषणा का प्रकाशन करते हुए दिसम्बर में दखल-कब्जा दे दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में एजेंडावार रिपोर्ट पेश की गई

कार्यवाहक निदेशक, नागर विमानन विभाग, पटना हवाई अड्डा ने बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डीएम ने कहा कि बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8 हजार फीट से बढ़ाकर 12 हजार फीट किया जाना है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें