Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Diesel buses ban in Patna postponed till 10 September big relief to school operators

पटना में डीजल बसों पर रोक 10 सितंबर तक टली, स्कूल संचालकों को बड़ी राहत

पटना में 1 सितंबर से डीजल बसों के संचालन पर रोक नहीं लगेगी। परिवहन विभाग ने इस रोक के फैसले को आगामी 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 31 Aug 2024 09:25 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में डीजल से चलने वाली बसों के परिचालन पर रोक 10 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। इससे शहर के स्कूल संचालकों को बड़ी राहत मिली है। 1 सितंबर से पटना के शहरी इलाकों में डीजल से चलने वाली बसों और मिनी बसों पर रोक लगाने का फैसला राज्य सरकार की ओर से लिया गया था। इसके दायरे में स्कूल बसों को भी रखा गया था। यह नियम पटना नगर निगम के अलावा दानापुर, खगौल एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू होने वाला था। स्कूल संगठनों के विरोध के बाद इस फैसले को परिवहन विभाग ने फिलहाल के लिए टाल दिया है।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि विभिन्न स्कूल संगठनों से प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए 10 सितंबर तक डीजल बसों पर रोक की कार्रवाई को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। पटना के संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय प्राधिकार और जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। स्कूल संगठनों के आवेदनों पर विचार करते हुए परिवहन विभाग द्वारा इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़े:पटना में 2000 करोड़ की लागत से बनेगा 13 KM लंबा एलिवेटेड रोड, केंद्र से मंजूरी

बता दें कि पटना, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ में स्थित निजी स्कूलों के पास बड़ी संख्या में डीजल से चलने वाली बसें हैं। परिवहन विभाग की रोक के बाद स्कूल संचालकों के सामने संकट खड़ा हो गया था। निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों भी चिंतित हो गए। इसके बाद स्कूल संगठनों ने सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें